रोटरी एलिट का कार्यक्रम
Udaipur. रोटरी क्लब एलिट द्वारा सोभागपुरा 100 फीट रोड़ स्थित चावला रेस्टोरेंट में संगीत संध्या ‘गाता रहे मेरा दिल’ का आयोजन किया गया। समें मुंबई से आए गायक अमित मिश्रा द्वारा क्लासिकल संगीत पर गनी फिल्मों के गीतों को जब अपना स्वर दिया तो वहां उपस्थित सैकड़ों संगीत प्रेमी उनकी आवाज एवं भारतीय संगीत की लय में खो गए।
मिश्रा ने गिटार पर अपनी सुरीली एवं मधुर आवाज में जब ‘मेरा मुझसे है पहले का नाता कोई..’,तलत मेहमूद की आवाज में फिल्म छाया का गीत ‘आंसू समझ क्यूं मुझे मिट्टी में मिला दिया..’, तलत मेहमूद का ही गाया हुआ ‘जिन्दगी देने वाले सुन, तेरी दुनिया से दिल भर गया..’, ‘फूलों का तारों का सबका कहना है..’ , ‘जाऊं कहां बता ए दिल, दुनिया बड़ी है संग दिल..’ , फिल्म गुमराह का महेनद्र कपूर के स्वर में रवि के गीत को साहिर लुधियानवी द्वारा संगीतबद्ध गीत ‘आप आएं तो खयाल ए दिल नशा याद आया..’, ‘बेकरार करके हमें यूं न जाइये..’, फिल्म कॉलेज गर्ल में बप्पी लहरी द्वारा गाया गीत ‘प्यार मांगा है तुम्हीं से न इन्कार कर दें..’ गीतों को अपना स्वर दिया तो सुधि श्रोता उन्हीं में खो गये।
उन्होनें जब 1965 में रिलीज़ हुई फिल्म पूर्णिमा के गीत ‘हम सफर मेरे हम सफर, पंख तुम परवाज़ हम..’ फिल्मन दुल्हन एक रात की ‘एक हंसी शाम को दिल मेरा खो गया..’, ‘ओ मेरे दिल के चैन चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिए..’,मन्ना डे द्वारा गाया गीत ‘ये शाम मस्तानी, मदहोश किये जाए..’ जैसे मस्ती भरे,हंसाते,रूलाते,प्रेमी-प्रेमिका के बीच की छेड़छाड़ भरे सदाबहार तरानों को अपनी आवाज दी तो वहां उपस्थित प्रत्येक श्रोता ने तालियों से उनका भरपूर स्वागत किया। क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता व सचिव रमेश मोदी ने बताया कि इस संगीतमय संध्या के आयोजन से स्वेच्छा से प्राप्त होने वाली दान राशि का उपयोग नशा मुक्ति हेतु मरीजों के उपचार पर खर्च की जाएगी। इस आयोजन में मुस्कान क्लब के सदस्य, रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी क्लब हेरिटेज सहित विभिन्न रोटरी क्लबों के सदस्यों व संगीत प्रेमियों ने भाग लिया।