अखिल मेवाड़ जाट महासभा में किरण की खिलाफत
वसुंधरा और राजनाथ सिंह को लिखी चिठ्ठी
किरण की खिलाफ कार्रवाई की मांग
Udaipur. अखिल मेवाड़ जाट महासभा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे एंव राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी पर जाट समाज के नेता को भाजपा की संभागीय बैठक में अपमानित करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
महासभा के अध्यक्ष शोभालाल जाट ने बताया कि रणकपुर में संभाग स्तरीय बैठक में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बोथलाल जाट का नाम अपेक्षित लोगों की सूची में था और अपेक्षित सूची जयपुर भाजपा प्रदेश कार्यालय से अनुमोदित थी। सूची के आधार पर ही बैठक में प्रवेश दिया गया और बैठक में नाम लेकर सभी से परिचय भी करवाया गया लेकिन किरण माहेश्वरी ने जाट नेता को षड्यंत्र पूर्वक बैठक से बाहर करवा अपमानित किया। समाज अध्यक्ष शोभालाल ने कहा कि आमंत्रण के बाद बैठक से जाट नेता का निष्कासन अवांछनीय और दुर्भाग्यपूर्ण था। हमारे नेता को सार्वजनिक रूप से अपमानित किये जाने का विषय जाट समाज की संभाग स्तरीय बैठक में आया जिस पर सभा ने भारी आक्रोश व्यक्त किया और इसका खामियाजा चुनाव में भुगतने को तैयार रहने को कहा। शोभालाल ने कहा कि समाज के इस निर्णय एंव आक्रोश को पत्र के माध्यम से आप तक पहुंचा कर जाट समाज सकारात्मक परिणाम की अपेक्षा रखता है। नकारात्मक परिणामों से असंतुष्ट समाज को संभाल पाना मेरे लिए कठिन एंव भाजपा के लिए हानिकारक होगा।