Udaipur. जैन सोश्यल ग्रुप भामाशाह का चौथां स्थापना दिवस समारोह कल न्यू भूपालपुरा स्थित राजकिरण गार्डन में धूमधाम से मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही 6 तपस्वियों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि जैन सोश्यल ग्रुप के नॉर्दन रीजन के सचिव राजेन्द्र कुमार ढाबरिया थे।
इस अवसर पर ढाबरिया ने कहा कि उपवास करने से तन,मन एवं आत्मा की शुद्धि होती है। इस अवसर पर उन्होनें ग्रुप द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर किये जाने वाले कार्यो की रूपरेखा बतायी। क्लब अध्यक्ष गौतम सिरोया ने बताया कि गत 4 वर्षो में क्लब ने अनेक समाज सेवा के कार्यक्रम आयोजित किये। सचिव दिनेश सेठ ने क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर ढाबरिया, सिरेाया, सेठ व संस्थापक अध्यक्ष रोशनलाल डांगी ने 8-8 उपवास करने वाले परमेश्वर पोरवाल राजकुमारी पोरवाल,11 उपवासधारी इन्दुदेवी डांगी,36 उपवासधारी पारसमल माण्डावत,9 उपवासधारी श्रीमती शशिकला मेहता तथा 10 उपवास करने वाली बसन्तीदेवी कण्ठालिया का शॉल,पगड़ी,माल्यापर्ण कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवी रणजीत सिंह सरूपरिया ने क्लब की ओर से चिकित्सा शिविर लगाये जाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान क्लब सदस्यों, सदस्याओं तथा बच्चों द्वारा संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। अंत में क्लब की ओर से अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश सेठ ने किया। अंत में कार्यक्रम समन्वयक नवरतन पितलिया ने धन्यवाद दिया।