Udaipur. शनिवार को शहर के भंडारी दर्शक मंडप में प्रस्तापवित जनजाति सम्मेालन, रैली एवं आमसभा के मद्देनजर भाजपा ने जहां शहर में घूम घूमकर निमंत्रण पत्र वितरित किए वहीं आर्थिक सहयोग भी लिया। इसका न्यूजनतम सहयोग सौ रुपए का कूपन रहा। सभा को प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे।
मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने मण्डल स्तर पर बाजारों में घूमकर व्यापारियों एवं आमजन से पचास एवं सौ रुपए प्राप्त किए। यह राशि आमसभा एवं जनजाति सम्मेलन पर व्यय की जाएगी। सुबह 11 बजे जगदीश चौक पर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं भीमराव अम्बेडकर मण्डल के कार्यकर्ता एकत्र हुए जहां राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने सौ रूपये का कूपन कटवाकर अभियान की शुरूआत की। फिर कटारिया के नेतृत्व् में ही कार्यकर्ता घण्टाघर, मोती चौहट्टा व हाथीपोल तक पहुंचे। पूरे रास्तेा में निमंत्रण पत्र भी बांटे गए तथा सहयोग राशि भी ली गई।
डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल के कार्यकर्ता पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, कुन्तीलाल जैन, मोतीलाल डांगी, सरदार पटेल मण्डल के कार्यकर्ता महामंत्री महेश त्रिवेदी, अध्यक्ष भंवर पालीवाल, पं. दीनदयाल उपाध्याय मण्डल के कार्यकर्ता शंभू जैन, सत्यनारायण जोशी, देवीलाल सालवी, सुंदरसिंह भण्डारी मण्डल के कार्यकर्ता संयोजक नानालाल बया, राखी माली, सुरेश आंचलिया, राणा प्रताप मण्डल अध्यक्ष ओम चित्तौड़ा के नेतृत्व में अरविन्द जारोली, राकेश पोरवाल के नेतृत्व् में जनसम्पर्क कर राशि प्राप्त की।
कृष्णाावत पहुंचे बांसवाड़ा
जनजाति सम्मलेन को लेकर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी तनवीरसिंह कृष्णावत की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने बांसवाडा़ के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। शहर के विभिन्न बाजारों में डोर-टू-डोर 100 रुपए के कूपन भेंटकर राशि प्राप्त की। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भवानी जोशी, चन्द्रेश कुमार, कैलाश मीणा, किशोरसिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।