34 वें चार्टर डे पर हुए विविध सम्मान समारोह
Udaipur. लायन्स क्लब लेकसिटी का 23 वां चार्टर नाईट सेलिब्रेशन समारोह कल देवाली स्थित क्लब परिसर में धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर रक्तदाताओं, समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए समाजसेवियों, चार्टर सदस्यों का जहां सम्मान किया गया वहीं क्लब में 7 नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323-2 के प्रान्तपाल सुरेश गोयल थे।
कार्यकम को संबोधित करते हुए प्रान्तपाल गोयल ने कहा कि किसी भी क्लब के चार्टर सदस्यों को योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लायन सदस्य प्राणी मात्र की सेवा को महत्व देते है जो हम सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होनें क्लब सदस्यों का आव्हान किया कि वे अब महिला उत्थान के कार्यक्रम हाथ में लेकर गांवों में निवास कर रही निर्धन महिलाओं के लिए स्वरोजगार के प्रबन्ध करें ताकि उनकी दशा एवं दिशा में सुधार हो सके।
इस अवसर पर गोयल, क्लब अध्यक्ष के. एस. भण्डारी, कार्यकम समन्वयक राजीव मेहता, सचिव सी. एस. छाजेड़, उप प्रांतपाल प्रथम अनिल नाहर, लायनेस क्लब अध्यक्ष देवबाला भण्डारी, सचिव सकीना रंगवाला तथा माना पानगडिय़ा ने रक्तदाताओं जी. एस. सिसोदिया, दीपक हिंगड़, संजीव मेहता, कल्पना भण्डारी, आशीष लुणदिया, समाज सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आशाधाम की संचालिका सिस्टर डेमियन, स्नेक केचर चमनसिंह, अब्राहम लेयर तथा हीरालाल शर्मा,चार्टर सदस्यों ओ. पी. चपलोत ,मानसिंह पानगडिय़ा, एस. के. पोखरना, एम. एस. मारू, डॅा. बी. एस. बम्ब, डॅा. बी. एल. दलाल का उपारना ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
उप प्रांतपाल प्रथम अनिल नाहर ने क्लब में जुडऩे वाले 7 नये सदस्यों अशोक बाबेल, अरूण मुर्डिया, राजकुमार खमेसरा, नरेन्द्र जोशी, सुरेशसिंह मेहता, राहुल अग्रवाल को शपथ दिलाने के बाद लायन्स क्लब अन्तर्राष्ट्रीय द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों से अवगत कराया। प्रान्तपाल गोयल ने क्लब द्वारा क्लब द्वारा सामाजिक मुद्दों पर प्रकाशित किये गये स्टीकर का विमोचन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योग गुरू देवेन्द्र अग्रवाल ने सभी सदस्यों से अपील की कि वे एक धात्री महिला को दूग्ध दान के लिए पन्नाधाय हॉस्पीटल के पास मदर मिल्क लेकर आए ताकि आईसीयू में भर्ती नवजात के लिए वह दुग्ध अमृत बन सकें। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष के.एस.भण्डारी ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा सचिव ने क्लब द्वारा इस सत्र में अब तक की गई गतिविधियों पर प्रकाश डाला। अन्त में आर.के.तायलिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का संचालन आर. के. चतुर,राजीव मेहता ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन माया सिरेाया ने किया।