युवा मोर्चा ने एसपी को दिया ज्ञापन
Udaipur. शहर की झीलों को प्रदूषण से बचाने के लिए शहर जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर फतहसागर की पाल या उसके आसपास आगामी दिनों में पटाखे छोड़ने पर कार्रवाई की मांग की।
महामंत्री नरेश वैष्णव ने बताया कि शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक महेश गोयल को दिए ज्ञापन में कहा गया कि लोग फतहसागर की पाल से राकेट पानी में छोड़ते हैं इससे न सिर्फ झीलें प्रदूषित होती हैं बल्कि अंदर रहने वाले जलीय प्राणियों को भी खतरा रहता है। साथ ही अवैध मत्स्याखेट करने वालों पर भी रोक लगाने की मांग की। गोयल ने पानी में पटाखे आदि छोड़ने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने का आश्वापसन दिया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष गजपालसिंह राठौड, मयंक कोठारी, राजेश अग्रवाल, इरशाद चैनवाला, प्रदीप श्रीमाली, इन्दरलाल मेनारिया आदि उपस्थित थे।