1200 प्रतिभागी दौड़ेंगे क्रॉस कंट्री में
राजस्थान विद्यापीठ की मेजबानी
Udaipur. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय की मेजबानी में झीलों की नगरी उदयपुर शहर में पहली बार हो रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रॉस कंट्री में रविवार केा देशभर के 120 विश्वविद्यालय के करीब 1200 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। उधर क्रॉस कंट्री के लिए ग्वालियर से आई आई तकनीकी समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह सांगवान ने कहा कि क्रॉस कंट्री के बहाने कई प्रतिभागी यहां घूम भी लेंगे।
जनपद मीडिया सेन्टर पर शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने बताया कि क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पूर्व हॉकी कप्तान सरदार अजित पाल सिंह एवं फिल्म व टीवी कलाकार राजपाल प्रेमी होगे जबकि विशेष अतिथि कुलाधिपति प्रो. भवानीशंकर गर्ग होगे। जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति टी. सी. डामोर प्रतियोगिता को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
यह होगा रूट : चेयरमैन डॉ. प्रकाश शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह 5.30 से 9.30 बजे तक क्रोस कंट्री प्रतियोगिता का आयेाजन होगा। इस प्रतियोगिता की शुरूआत महाराणा भूपाल स्टेडियम से प्रारंभ होकर चेटक चौराहा, यूआईटी पुलिया, फतहपुरा चोकी, देवाली, फतहसागर होते हुए रानीरोड़, श्रीमहाकाल मंदिर, आयुर्वेद चौराहा, मोतीमगरी, नीलकंठ महादेव, युआईटी आफिस होते हुए पुनः स्टेडियम पर सम्पन होगी।
ग्वालियर से पहुंची तकनीकी समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह सांगवान का मानना था कि इस बार अधिक प्रतिभागी इसलिए भी हैं कि उदयपुर शहर बहुत सुंदर है। कई प्रतिभागी क्रॉस कंट्री में हिस्साे तो लेंगे लेकिन उससे अधिक चाह सुंदर शहर को देखने की भी है। सांगवान के नेतृत्व् में 25 सदस्यीय कमेटी ने शनिवार को पूर्वाभ्यास किया। उन्हेांने बताया कि यह कमेटी पूरी प्रतियोगिता को सम्पन्न कराएगी। आयोजन सचिव डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागी को पुरस्कृत करने के लिए प्रातः 11.30 बजे विद्यापीठ के प्रतापनगर स्थिति परिसर में समापन तथा पुरस्कार वितरण होगा।
टीशर्ट का लोकार्पण : क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के अन्तर्गत शनिवार को टीशर्ट का लोकार्पण वाइस चांसलर प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत, रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाश शर्मा ने किया।