Udaipur. कटारिया का 65 किलो वजनी माला पहनाकर अभिनंदन, उनका विरोध, पुतला दहन, विरोध और समर्थन के कार्यक्रमों के बीच शनिवार भी उहापोह का ही दिन रहा। उधर शाम तक कांग्रेस या भाजपा की शेष सूचियां भी जारी नहीं हुई थीं।
एक ओर कटारिया का खटीक समाज के युवाओं ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ शहर में जुलूस निकाला। कार्यकर्ता सूरजपोल स्थित डॉ. श्याकमाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के यहां से निकले और वाहन रैली के रूप में पार्टी कार्यालय पर पहुंच कटारिया को 65 किलो वजनी फूलों की माला पहनाई।
उधर वल्लभनगर से रणधीरसिंह भींडर का टिकट अटकाने का आरोप लगाते हुए सेवाश्रम चौराहे पर कटारिया का पुतला फूंका गया। इस दौरान राजपूत समाज के अलावा ब्राह्मण, छात्र संघर्ष समिति के छात्र भी शामिल थे। वल्लकभनगर से किसको टिकट की आशंकाओं-संभावनाओं के बीच दिन भर समर्थकों के फोन बजते रहे वहीं विरोधियों की नजर भी रही। किसी जमाने में कटारिया के बहुत ही अधिक हितचिंतक रहे और अब धुर विरोधी मार्बल व्य्वसायी करोड़पति ताराचंद जैन के घर भी पहुंचे जहां बताते हैं कि जैन ने वल्लबभनगर सीट के फैसला के बाद समर्थन में आने को कहा।