मुर्दाबाद के ही नारे लगे, जिंदाबाद के नहीं
Udaipur. इधर शहर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश श्रीमाली नामांकन दाखिल कर रहे थे वहीं चेटक सर्किल पर टिकट वितरण के बाद से नाराज दावेदारों के समर्थकों ने चेटक सर्किल पर एआईसीसी के महासचिव डॉ. सी. पी. जोशी का पुतला फूंका। एक कार्यकर्ता ने सिर मुंडन भी कराया और पुतला दहन से मातम भी मनाया।
टिकट वितरण से नाराज कई दावेदारों को टिकट नहीं मिलने पर उनमें व समर्थकों में काफी आक्रोश था। कुछ दावेदारों ने निर्दलीय के रूप में ताल भी ठोकी थी। लगातार बढ़ रहा आक्रोश मंगलवार को श्रीमाली के नामांकन के दौरान ही फूट पड़ा। चेटक सर्किल पर आक्रोशित समर्थक एकत्र हुए और कागज, कपड़ों का पुतला बनाकर उस पर डॉ. जोशी का फोटो लगाया। फिर पुतले को जूतों की माला भी पहनाई। शवयात्रा निकालकर चेतक सिनेमा से होते हुए चेटक सर्किल पहुंचे जहां एक युवक हुकम पुरी ने न सिर्फ रोते हुए मातम मनाया बल्कि मुंडन भी कराया। बाद में पुतले पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस दौरान जोशी को गद्दार बताते हुए नारेबाजी भी की गई। इस दौरान विष्णुे पटेल, मदन पंडित सहित कई लोग शामिल थे।
कार्यकर्ताओं को बाकायदा सिखाकर भेजा गया था। वे सिर्फ जोशी मुर्दाबाद, जोशी गद्दार के ही नारे लगा रहे थे। जिंदाबाद के किसी ने नारे नहीं लगाए। इनमें बड़ा कोई भी पदाधिकारी नहीं था हालांकि छोटे स्तंर के सभी गुटों के कार्यकर्ता शामिल थे।