मधुमेह जागरूकता विशाल रैली आज
Udaipur. रोटरी क्लब, हिन्दुस्तान जिंक-वेदान्ता ग्रुप व एमएमएस डी एन्डोक्राइन एण्ड डायबिटीज रिसर्च ट्रस्ट के तत्वावधान में किए जा रहे डायबिटीज वीक के तहत गुरूवार को प्रात: साढ़े ग्यारह बजे रविन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज से एक मधुमेह जागरूकता रैली होगी जो विभिन्न मार्गों से होती हुई पुन: मेडिकल कॉलेज परिसर में पहुंचेगी।
इससे पूर्व आज शाम को बोहरा गणेशजी स्थल पर जनता के लिए नि:शुल्क ब्लड शुगर जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमें 480 लोगों ने अपने रक्त की जांच कराई। क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॅा. डी. सी.शर्मा के नेतृत्व में प्रात: 11.30 बजे विद्यालय, कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शहर की अनेक स्वंय सेवी संस्थाएं एवं अनेक संगठनों के सैकड़ों प्रतिनिधि रैली में भाग लेंगे। रैली मेडिकल कॉलेज,शास्त्री सर्किल,माया मिष्ठान होती हुई पुन: मेडिकल कॉलेज पहुंचेगी। रैली में भाग लेने वालेे प्रतिभागी जनता को मधुमेह के प्रति जागरूक करने के लिए संदेश लिखी तख्तियां लेकर चलेंगे। इससे पूर्व मेडिकल कॉलेज परिसर में नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं को डायबिटीज पर नर्सों का दायित्व विषय पर डॅा. डी. सी. शर्मा चर्चा करेंगे।
बोहरा गणेश स्थल पर आयोजित किये गये निशुल्क रक्त परीक्षण शिविर में डॅा. डी. सी. शर्मा एवं उनका स्टाफ बी. एल. मेहता, सचिव सुरेन्द्र जैन, सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा, सुशील बांठिया, डॉ. बी. एल. सिरोया, जतिन नागौरी, साधना मेहता, आशा जैन, सरला बाठियां सहित अनेक सदस्यों ने सहयोग दिया।