गोवा में दिखाई जाएगी ’कन्चे और पोस्टकार्ड’
Udaipur. उदयपुर के निर्देशक रिदम जानवे की लघु फिल्म ’’कन्चे और पोस्टकार्ड’’ का गोवा में 20 से 30 नवम्बर तक होने वाले सबसे बड़े फिल्म महोत्सव 44वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के लिये चयन किया गया है।
दो वर्षों में बनाई गई भारतीय फिल्मों में से चुनी गई 16 गैर फीचर श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्मों में से एक है, जिसका चयन प्रतिष्ठित ’’भारतीय पैनोरमा’’ के लिये किया गया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा गोवा में आयोजित इस फिल्म उत्सव में फिल्म उद्योग की जानी-मानी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। 10 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में ’’भाग मिल्खा भाग’’, ’’हे भगवान’’, ’’पान सिंह तोमर’’ और ’’शिप ऑफ थिसेस’’ जैसी बहुचर्चित फिल्मों के साथ ही दुनिया भर के विभिन्न हिस्सों की 325 फिल्मों को दिखाया जाएगा।
’कन्चे और पोस्टकार्ड’ एक छोटे से शहर की एक मासूम बच्चे की कहानी है जब वह छुट्टियों में घर आता है। इस फिल्म के माध्यम से बच्चों और वयस्कों के बीच धारणा और समझ का आवश्यक मतभेद को दर्शाया गया है। फिल्म निर्देशक जानवे उदयपुर में ही बड़े हुए हैं और स्वयं एक जाने माने कलाकार हैं। वे बचपन की यादों को इस फिल्म के माध्यम से दिखाना चाहते हैं। फिल्म को स्थानीय कलाकारों और गैर अभिनेताओं के साथ पिछले वर्ष उदयपुर की गलियों में दर्शाया गया है। फिल्म को बहुत ही कम बजट और सदस्यों के साथ वास्तविक लोगों के साथ सड़कों पर शॉट शूट कर तैयार किया गया है, ताकि फिल्म में दर्शकों को एक यथार्थवादी आभास हो। उन्होंने बताया कि फिल्म को पूरा करने में हर किसी का सहयोग मिला है। फिल्म का निर्माण’’मिराज एंटरटेनमेंट लिमिटेड’’ के बैनर तले किया गया है।
रिदम ने बताया कि यह मेरे लिये सम्मान की बात है कि मेरी स्वतंत्र रूप से बनाई गई पहली ही फिल्म को भारत के सबसे बड़े फिल्म समारोह के लिये आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि मेरे लिये अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में जाना और वहां बड़ी सख्या में दर्शकों को आकर्षित करना इस फिल्म के लिये बहुत बड़ी शुरूआत होगी। उन्होंने बताया कि 14 से 20 नवम्बर तक हैदराबाद में हो रहे 18वीं अंतर्राष्ट्रीय भारतीय बाल फिल्म महोत्सव के लिये भी इस फिल्म का चयन किया गया है।