Udaipur. भारतीय जनता पार्टी डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल का चुनाव कार्यालय काली बावड़ी, भूपालवाड़ी पर विधानसभा प्रत्याशी गुलाबचंद कटारिया द्वारा मौली खोलकर किया गया। कार्यकर्ताओं ने कटारिया को फलों से तौलकर फल वितरण किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केशुलाल नागदा ने की। विशिष्टय अतिथि पारस सिंघवी, शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, भवानीशंकर टेलर, दलपत सुराणा, सुमतिलाल दुदावत, भंवरलाल मुण्डलिया थे। कटारिया ने कहा कि यह साधारण चुनाव नहीं है। यह चुनाव केवल प्रदेश में राज लाने का भी नहीं है। यह चुनाव 65 वर्ष के लोकतंत्र के लिये निर्णायक चुनाव होंगे। यदि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है तो उसकी तैयारी हमारे वार्ड मण्डल से शुरू हो, दिल्ली तक जाएगी। मण्डल के 46 बूथों पर कार्यकर्ताओं को काम बांट कर चुनाव को पूरी गंभीरता से लें। प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए कार्य और प्रत्येक कार्य के लिये कार्यकर्ता निश्चित कीजिये।
सबकी मदद से इस चुनावी वैतरणी को पाट करना है। देश व प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनाचार कुशासन को समाप्त करने और पहले प्रदेश फिर राष्ट्र में सुराज स्थापित करने आमजन से पार्टी को वोट करने का आग्रह करें। इस अवसर पर बृजलाल नागदा, ओमप्रकाश खोखावत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष चंचल अग्रवाल, ओम सनाढ्य, प्रभुलाल, नैणावा हरीश कुमावत, जगदीश गौड़, जयेश चम्पावत, सैयद रिजवाना, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अलका मूंदड़ा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री आदि ने कटारिया को माला पहनाकर स्वागत किया।