मतदाता रैली निकाली
Udaipur. आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने, हर हाल में मतदान करने और आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूकता लाने के सरकार के साथ स्वयंसेवी संगठनों के भी प्रयास जारी हैं। मंगलवार को महाराणा प्रताप कृषि एवं अभियांत्रिकी विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी मतदाता रैली निकाली।
नागरिक चुनाव निगरानी समिति की कार्यकारिणी की बैठक डॉ. मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट में हुई। इसमें विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों व विभिन्न राजनैतिक दलों से आग्रह किया गया कि वे चुनाव आचार संहिता का पालन करें व नागरिकों से अपील की गई कि वे निर्भीक होकर मतदान करें। मतदान के लिए किसी भी तरह का प्रलोभन स्वीकार नही करें।
उदयपुर नागरिक चुनाव निगरानी समिति द्वारा आम नागरिको के जानने योग्य चुनाव में नागरिकों के अधिकार व नागरिक कर्तव्य के परिशिष्ट का लोकार्पण किया गया। प्रजातंत्र की मजबूती के लिए आम नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है। नागरिको की जागरूकता व नगारिकों की जिम्मेदारी के निर्वहन से ही सही मायनों में जनता की, जनता के लिए व जनता के द्वारा सरकार बन सकती है। समिति द्वारा 27 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के विभिन्न प्रत्याशियों के साथ जनसंवाद होगा जिसमें उदयपुर के विकास की दशा व दिशा पर उनके विचार योजना व कार्यक्रम जाना जायेगा। बैठक में नगारिक चुनाव समिति के अश्विनी पालीवाल, बसन्तीलाल कूकडा़, नूर मोहम्मद, ए. आर. खान, अनिल मेहता, हाजी सरदार मोहम्मद, मदन नागदा, तेजशंकर पालीवाल, रमेश नन्दवाना, भंवरसिंह राजावत, राघवदत व्यास, नितेश सिंह एवं नन्दकिशोर शर्मा ने भाग लिया।
उधर राजस्थान कृषि महाविद्यालय परिसर में मतदान का महत्व एवं युवाओं की भूमिका विषय पर सम्मेलन, प्रश्नोत्तरी, फोटो प्रदर्शनी व मतदान का महत्व दर्शाते स्लोगन एवं नारे लिखने की प्रतियोगिता हुई। महाविद्यालय व शहर के मुख्य मार्गों पर मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली।