देश पहले, धर्म समाज बाद में : कटारिया
Udaipur. विधानसभा चुनाव की तिथि ज्यों ज्यों नजदीक आ रही है, त्यों त्यों उम्मीमदवारों के दौरों व जनसंपर्क प्रक्रिया में तेजी आ रही है। विधानसभा क्षेत्र का कोई भी कोना छोड़ना नहीं चाहते। भाजपा प्रत्याशी अपने विरोधियों को भाषण के माध्यम से अब तक समझा रहे हैं उधर कांग्रेस प्रत्याशी घर-घर संपर्क करने में लगे हैं तो सीपीआई के प्रत्याशी मतदाताओं को समझदार बताते हुए बेदाग छवि वाला नेता चुनने की अपेक्षा कर रहे हैं।
भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला की बैठक में भाजपा प्रत्याशी गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि देश की रक्षा एवं सेवा करने का हमारा पहला दायित्व है उसके बाद धर्म व समाज है। अध्यक्षता करते हुए भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री ने कहा कि 20 नवम्बर को शहर जिले के सभी 55 वार्डों में शाम 4 से 7 बजे तक हल्ला बोल कार्यक्रम होगा जिसमें कार्यकर्ता जनसम्पर्क करेंगे।
28 नवम्बर को शहर के सभी आठों युवा मोर्चा मण्डल द्वारा युवा ललकार रैली निकाली जाएगी। युवा रैली का संयोजक लवदेव बागडी़ को नियुक्त किया गया। विशिष्टज अतिथि पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, उदयपुर शहर विधानसभा प्रभारी कुन्तीलाल जैन, भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुशील जैन, भाजयुमो जिला प्रभारी मनोहर चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष गजपालसिंह राठौड, लीगल सेल संयोजक अशोक सिंघवी थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री नरेश वैष्णव एवं आभार गजेन्द्र भण्डारी ने किया।
कटारिया का दावा सिर्फ भाषणों में : श्रीमाली
शहर विधान सभा के लिये कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश श्रीमाली ने सुबह टेकरी से चुनाव अभियान प्रारम्भ करते हुए राजेन्द्र नगर, गायरियावास, धोली बावडी, सीमेन्ट गली, गुन्दिया भैरू, सुथारवाडा़, अजंता होटल की गली, अलीपुरा, सेन्ट पॉल स्कूल आदि क्षेत्रों का दौरा कर उन्हें मत व समर्थन देने की मतदाता से अपील करते हुए कहा कि कटारिया का विकास का दावा सिर्फ भाषणों तक सीमित है। जनता समझ चुकी है। वे अगर विधायक बनते हैं तो वे भाषण में नहीं काम में विश्वास करते हैं। इस अवसर पर उपाध्यक्ष शराफत खान, बतुल हबीब, राजेश जैन, अंकिता वैश्य, मोहनलाल शर्मा, पार्षद कैलाश साहू, अब्दुल सलाम, संजय पगारिया, भरत आमेटा, बाबूलाल घावरी, महेन्द्र भारद्वाज, तुलसीराम लोहार, डी. आई. खान, जय प्रकाश टांक, रईस खान, ब्लॉक अध्यक्ष मुजीब सिद्दीकी, पूरण मेनारिया आदि उपस्थित थे। श्रीमाली ने न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के साथ अधिवक्ताओं से जनसम्पर्क किया एवं वहां सभी अभिवक्ताओं ने हर बार हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर उदयपुर की उपेक्षा की बात कही। एडवोकेट अनुराग शर्मा, के. के. पुरोहित, गणपत वैष्णव, प्रमोदिनी बक्षी, भरत वैष्णव, कैलाश साहू, तुलसीराम डांगी, आदि सम्मिलित थे।
भ्रष्टाचार विरोधी मतदान करेगा मतदाता : सिंघवी
माकपा उम्मीदवार राजेश सिंघवी के समर्थन में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क किया और यूनिवर्सिटी रोड व अमल का कांटा पर चुनाव कार्यालय खोले गए। जनसम्पर्क के दौरान मार्क्सरवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव बी. एल. सिंघवी ने कहा कि उदयपुर शहर के मतदाता देश की भावना के आधार पर इस बार बेदाग दल के बेदाग प्रतिनिधि के मौजूद होने के कारण भ्रष्टाचार, घोटाले, नैतिक पतन के दोषी दलों के प्रतिनिधि को अपना वोट नहीं डालकर ईमानदार प्रतिनिधि को वोट देकर यह साबित करेगा कि चाहे जितने भोज करा ले, झूठ बोल जनता को भ्रमित कर ले, जाति धर्म की दुहाई दे दे, जनता ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगी, जिससे देश सर्वनाश की ओर जाए। यूनिवर्सिटी रोड़ पर खोले गये चुनाव कार्यालय के उदघाटन के अवसर पर मुस्लिम महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष के. आर. सिद्दीकी, इब्राहिम मोहम्मद, एडवोकेट गणेशलाल तेली सहित क्षेत्र के कई लोग उपस्थित थे। इसी प्रकार अमल का कांटा पर हुए चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर मुकेश महात्मा, जावेद खान, मनीष मेहता, इफ्तेखार खान, समाजवादी पार्टी के फारूख कुरैशी, सोनू एवं भारी संख्या में क्षेत्र की जनता मौजूद थी।