Udaipur. पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की जयंती पर देहात जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला की अगुवाई में देहात कार्यालय एवं शहर जिला कांग्रेस की ओर से कांग्रेस प्रत्यााशी के चुनाव कार्यालय पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस प्रवक्ता हेमंत श्रीमाली ने बताया कि पुष्पांजलि के बाद कार्यालय पर हुई विचार गोष्ठी में जिलाध्यक्ष झाला ने इन्दिरा गांधी के कार्यों को याद करते हुए कहा कि इन्दिराजी ने कांग्रेस अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के रूप में अपनी अलग-अलग भूमिकाओं में कार्य करते हुए जहां देश की प्रगति और विकास को सोच दी वहीं संगठन की मजबूती हेतु कडे़ नियम बनाकर अनुशासन को संगठन में स्थापित किया। आज के परिप्रेक्ष्य में इन्दिराजी के संगठन की मजबूती हेतु किये गये कार्यो को याद कर विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों के समर्थन में कार्य करने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया।
विचार गोष्ठी को जिला प्रमुख मधु मेहता, उपजिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, इंटक के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली, वरिष्ठ नेता रामचन्द्र मेनारिया ने सम्बोधित किया। पुष्पांजलि एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम में सचिव कमलसिंह चौधरी, सैयद मुर्तजा हुसैन साबरी, किशन वाधवानी, देहात प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली, गोपाल सरपटा, सुनीता शर्मा, पूर्णिमा मेनारिया, उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के धर्मसिंह सुहालका, प्रतापसिंह शेखावत, दिलीपसिंह शेखावत, लक्ष्मीनारायण मेघवाल, प्रेमप्रकाश लबाना, सोमेश्वर मीणा, भूरालाल भगोरा, महेन्द्र डामोर सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
चुनाव कार्यालय पर : शहर कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार दिनेश श्रीमाली के चुनाव कार्यालय पर श्रीमाली व पदाधिकारियों ने इन्दिरा गांधी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रवक्ता ड़ा. दीपक औदिच्य ने बताया कि शहर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र मेनारिया, पूर्व शहर विधायक त्रिलोक पूर्बिया, वारिष्ठ काँग्रेस नेता सुरेश श्रीमाली, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शराफत खान, जसवंत टंक, भारत आमेटा, शंकर भाटिया, महामंत्री दिनेश दवे, राजेश जैन, कमलनयन खंडेलवाल, सचिव राहुल व्यास, मुजीब सिद्दीकी सहित कई पदाधिकारी व काँग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।