उदघाटन मैच में होटल मैनेजमेंट की टीम विजयी
Udaipur. पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट के तत्वा वधान में मंगलवार को अन्तर महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता पेसिफिक ग्राउन्ड में शुरू हुई। मुख्य अतिथि उदयपुर वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार तायलिया थे। अध्यपक्षता प्रो. बी. पी. शर्मा, रजिस्ट्रार शरद कोठारी एवं प्रो. महिमा बिरला ने की।
प्रतियोगिता के समन्वयक चन्द्रेश सोनी एवं अभिनव शर्मा ने बताया कि यह अन्तर महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता 19 से 25 नवम्बर, 2013 तक होगी। खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्य अतिथि तायलिया ने अपने अनुभव तथा क्रिकेट से सीखे गये कठिन परिश्रम और अनुशासन की चर्चा की एवं युवाओं को अपनी शक्तियों को संगठित कर अपने जीवन को बेहतर बनाने का लक्ष्य दिया। प्रो. बी. पी. शर्मा ने पेसिफिक विश्वविद्यालय का मुख्य ध्येय छात्रों के सर्वांगिण विकास को बताया। प्रो. महिमा बिरला ने पेसिफिक विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों के खिलाडियों का अभिवादन किया।
पेसिफिक विश्वविद्यालय अन्तरमहाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पहले दिन पेसिफिक बिजनेस स्कूल एवं पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेन्ट के बीच मैच खेला गया जिसमें पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेन्ट कॉलेज विजयी रहा। इस प्रतियोगिता में पेसिफिक विश्वविद्यालय की 17 महाविद्यालयों की टीमें खेल रही है। इसमें प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे और फाइनल 25 नवम्बर को खेला जाएगा। प्रतियोगिता की शुरूआत जितेन्द्र कुमार तायलिया एवं पेसिफिक विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शरद कोठारी ने एक ओवर खेलकर की। प्रतियोगिता का समापन 25 नवम्बर को विजेताओं को ट्रॉफी वितरण के साथ होगा। मंच संचालन मनोज कुमावत ने किया।