udaipur. रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा आज सुखेर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को शुद्ध पेयजल हेतु आज विद्यालय परिसर में एक बोरवेल खुदवाया गया। अब विद्यालय के बच्चों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो पाएगा।
क्लब अध्यक्ष डॅा. अरूण बापना ने बताया कि शरीर में अधिकांश बीमारियंा दुषित पानी पीने से होती है। विद्यालय में बच्चों के पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नही थी इसके लिए क्लब पिछले लम्बे समय से बच्चों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने हेतु प्रयासरत था। देश की भावी पीढ़ी निरोगी रहे इसके लिए क्लब ने समाजसेविका मेवाड़ हाईटेक इन्डस्ट्रीज की डॅा. रीना राठौड़ व समाजसेवी महेन्द्रपालसिंह छाबड़ा के सहयोग से बोरवेल खुदवाया। इस अवसर पर क्लब सचिव सुरेश जैन,डॅा. बी.पी.भटनागर, योगेश पगारिया,विजयलक्ष्मी बापना, पंकज भानावत,चन्द्रप्रकाश जैन, एवं मुकेश महात्मा भी उपस्थित थे।