मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ली संभाग स्तरीय बैठक
Udaipur. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने उदयपुर संभाग के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों से कहा कि वे निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि वे सतर्क रहकर संभाग से लगने वाले मध्यप्रदेश एवं गुजरात राज्य की सीमा पर कडी़ चौकसी बरतें।
वे गुरुवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित संभाग के जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षकों एवं संबंधित अधिकारियों की आयोजित संभाग स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक नवदीप सिंह ने कानून एवं शांति व्यवस्थाथ बनाए रखने के लिए तथा उपलब्ध कराए जा रहे पुलिस बल, पेरा-मिलेट्री फोर्स एवं अन्य वांछित गतिविधियों आदि की समीक्षा की।
उन्होंने असामाजिक तत्वों, शराब एवं नकद राशि के परिवहन पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही चुनावी गतिविधियां ब$ढ गई है। जिन पर पूर्ण निगरानी रखनी होगी। उन्होंने प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे प्रचार-प्रसार एवं चुनावी व्यय पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विभिन्न चुनावी कार्यो के लिए स्थापित किये गये नियंत्रण कक्षों को प्रभावी बनाने तथा गतिविधियों की वीडियोग्राफी बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने ज्यादा व्यय करने वाले प्रत्याशियों पर विशेष निगरानी रखने को कहा।
प्रारंभ में उदयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष पेडणेकर ने जिले में चुनाव को लेकर की गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों का रेण्डमाइजेशन करवाया जा चुका है साथ ही पोस्टर बैलेट के संबंध में भी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक महेश गोयल ने कानून व्यवस्था एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चुनाव के दौरान की जारही गतिविधियों की जानकारी दी।
बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक अमृत कलश, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, आबकारी आयुक्त दिनेश कुमार, राजसमन्द के जिला कलक्टर प्रीतम बी. यशवन्त, चित्तौड़गढ़ के जिला कलक्टर रवि जैन, बांसवाडा़ के जिला कलक्टर कुंज बिहारी गुप्ता, डूंगरपुर के कलक्टर विक्रम सिंह, प्रतापगढ़ के जिला कलक्टर रतन लाहोटी, पुलिस अधीक्षकों यू. एन. छांगवाल (प्रतापगढ़), रामदेव सिंह (राजसमन्द), प्रसन्न कुमार खमेसरा (डूंगरपुर), जयनारायण (बांसवाडा़), राघवेन्द्र सुहाय (चित्तौड़गढ़) एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी उपस्थित रहे।