ललकार रैली व मतदान के लिए दिया निमंत्रण
महिला मोर्चा ने भी किया जनसंपर्क
Udaipur. भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला द्वारा 28 नवम्बर को होने वाली विशाल युवा ललकार रैली की तैयारियां जोर पकड़ने लगी है। मोर्चा ने आज रैली एवं मतदान के लिए पीले चावल वितरित किए। महिला मोर्चा पदाधिकारियों ने प्रत्याशी कटारिया की पत्नी अनिता कटारिया के नेतृत्व में जनसंपर्क किया।
भाजयुमो जिला महामंत्री नरेश वैष्णव ने बताया कि जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, भारतीय जनता मजदूर मोर्चा प्रदेश महामंत्री कमलेन्द्र सिह पवार एवं रैली प्रभारी लवदेव बागडी़ के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओ ने बापू बाजार, जोगीवाडा, नेहरू बाजार इत्यादि क्षेत्रो में दुकान-दुकान व आम राहगीरों को रोक कर 28 नवम्बर को प्रातः 11 बजे टाउनहॉल व 1 दिसम्बर को भाजपा के पक्ष मे मतदान करने के लिए निमंत्रण दिया। इस अवसर पर राजेश अग्रवाल, इरशाद चेनवाला, सुनील व्यास, सुधीर व्यास, महेश कुमावत, दिग्विजयसिंह राठौड, अमित माली, लक्ष्मीलाल इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मोदी लाएं देश बचाएं : भाजयुमो डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल के वार्ड 44 के कार्यकर्ताओ ने मोदी लाये देश बचाये कार्यक्रम आयोजित किया। इसके अन्तर्गत कार्यकर्ताओ ने मोदी के फोटो वाली टोपियां, ढोल नगाडे हाथो मे मोदी कटारिया वसुन्धरा के पोस्टर के साथ वार्ड 44 के विभिन्न क्षेत्र बोहरवाडी, भूपालवाडी, मण्डी की नाल, चोखला बाजार, मोचीवाडा, सिंधी बाजार इत्यादि क्षेत्रो का सघन जनसम्पर्क किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, झमकलाल जैन, पारस चित्तौडा, अविचल कारवां, संदीप कंठालिया, अमृत प्रजापत, सुनील व्यास, इरशाद चेनवाला, भेरूलाल भोई, हीरालाल, राजेश माली, पुरूषोतम माली, पिन्टू प्रजापत, कमल धाबाई, साजन जैन इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ललकार रैली 28 को : भाजयुमो डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल द्वारा सूरजपोल चौराहे पर 28 नवम्बर को होने वाली युवा ललकार रैली में आमंत्रण हेतु सुबह 11 बजे श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम होगा।
महिला मोर्चा ने किया संपर्क : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा शहर जिला उदयपुर द्वारा आज भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी श्रीमान गुलाबचन्द जी कटारिया के लिए घर-घर जाकर मण्डलशः सम्पर्क किया गया। श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल द्वारा पिछोली, वार्ड-10 में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती मोहनदेवी, कृष्णा जैन, रतनदेवी सोनी, सुनीता अग्रवाल के साथ जनसम्पर्क किया गया। भण्डारी मण्डल में कमल गली, चारभुजा जी की गली, टीम्बर भोईवाड़ा आदि क्षेत्र में श्रीमती सुशीला टॉक, मन्जु गदावत आदि के साथ सघन सम्पर्क कार्यक्रम किया गया। अम्बेड़कर मण्डल में वार्ड -6 में कच्ची बस्ती में श्रीमती रजनी जी डांगी, डॉ. अलका मून्दड़ा, सुशीला माण्डावत, मीना बन्धु, गंगादेवी बढेरा, मोनिका आदि के साथ मिलकर अधिक मतों से जीत दिलाने हेतु निवेदन किया गया। राणा प्रताप मण्डल में मनोरमा जी कोठारी, रेखा जी वाधवानी आदि ने श्रीमती रजनी जी डांगी के नेतृत्व में वार्ड 31 का दौरा किया गया। अम्बेडकर मण्डल में अनिता कटारिया के नेतृत्व में विजय लक्ष्मी कुमावत, किरण डांगी, मन्जु मूथा, सोनिया जैन, पार्षद चन्द्रकला जी बोल्या जी कटारिया को अधिकतम मतों से जीताने की अपील की।