Udaipur. अब प्रत्याशी को अपने मोबाइल पर कॉलर ट्यून, हैलो ट्यून एवं रिंग टोन लगाने के लिए भी पहले स्वीकृति प्राप्त करनी होगी। चुनाव आयोग की सतर्कता के चलते इस बार जहां चुनावी माहौल का अभाव सा है वहीं प्रत्याशी भी सतर्क होकर खर्च कर रहे हैं कि कहीं कुछ दिख न जाए। उधर मीरा गर्ल्स कॉलेज में भी साफ-सफाई का काम चल रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव प्रचार के तहत मोबाइल एवं दूरभाष पर रिंगटोन, कॉलर ट्यून एवं हॅलो ट्यून से चुनाव प्रचार हेतु जिला स्तर पर गठित समिति से लिखित में स्वीकृति प्राप्त करनी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में गठित मीडिया प्रमाणन एवं अनुविक्षण समिति (एमसीएमसी) से लिखित में निर्धारित आवेदन पत्र में स्वीकृति प्रदान की जाएगी इसके लिए सूचना केन्द्र में कक्ष स्थापित किया गया है।
उल्लंघन की शिकायत के लिए नम्बर : विधानसभा आमचुनाव 2013 के दौरान उदयपुर जिले में किसी भी प्रकार की शिकायत जो चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में हो, दर्ज कराने के लिए दूरभाष नम्बर तय किये गये है। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत यथा मतदाताओं को प्रलोभन, मतदाता को डराना-धमकाना, शराब वितरण एवं संग्रहण, अवैध रकम संग्रहण अथवा व्यय करना अथवा अन्य कोई भी शिकायत जो चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के रूप में हो, उसे दूरभाष संख्या 0294-2414620, 2410431, 2410244 एवं टोल फ्री नम्बर 1800-6450 पर दर्ज कराई जा सकती है।