एमके जैन क्लासेस का प्लानसेस के साथ एमओयू
Udaipur. देश में डिजीटल ऑनलाइन एवं वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा देने में अग्रणी प्लानसेस एड्यू सोल्यूनशन ने उदयपुर की एम. के. जैन क्लासेस प्रा. लि. के साथ टाई अप किया है। इससे गांव-कस्बों में रहने वाले होनहार भी महानगरों में मिलने वाली शिक्षा प्रणाली से अवगत हो सकेंगे और उनके साथ कदमताल कर सकेंगे।
इसके संबंध में हुए एमओयू पर आज क्लांसेस के एम. के. जैन एवं प्ला.नसेस के नितेश सालवी ने हस्ता क्षर किए। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में क्लावसेस के एम. के. जैन ने बताया कि गत 28 वर्षों से राजस्थान में अग्रणी एम. के. जैन क्लासेस आईआईटी/मेडिकल प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ विज्ञान में स्तरीय स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में अनेक विद्यार्थी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में भाग लेकर देश के सर्वोच्च इंजीनियरिंग संस्था आई.आई.टी.को जॉइन करने का स्वप्र संजोते हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को न केवल कठिन प्रतियोगी परीक्षा आईआईटी-जेईई व एआईईईई को पास करना होता है वरन् उन्हें बोर्ड परीक्षा में भी अच्छा परिणाम लाना होता है। एम. के. जैन क्लासेज प्रा. लि. कुछ वर्षेां से क्षेत्र में छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए विभिन्न समस्याओं का हल निकालने की लगातार प्रयास करता रहा है।
उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा प्लानसेस एड्यू सोल्यूशन के साथ किये गये ‘‘स्टडी सोल्यूशन’’ के रूप में किया गया यह टाय-अप जहां विद्यार्थियों में नया सृजन पैदा करेगा वहीं वह विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी सबित होगा। उन्होनें बताया कि एम. के. जैन क्लासेज व प्लानसेस मुम्बई के टाइ-अप से अब उन विद्यार्थियों के लिये भी आईआईटी कोचिंग आसानी से सुलभ होगी जो दूरदराज के इलाकों में रहते हैं। आईआईटी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को कोचिंग की सभी सुविधा उनको एक पोईन्ट पर मिलेगी व अब उन्हें उदयपुर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
प्लानसेस ऐड्यू सोल्यूशन के निदेशक नितेश सालवी ने बताया कि एम. के. जैन क्लासेज प्रा. लि. के साथ टाइअप से काफी उत्साहित हैं। यह गठबंधन प्लानेसस को राजस्थान में अपने पांव पसारने में सहायक होगा और निश्चित रूप से यह गठबंधन आईआईटी टेस्ट की तैयारी करवाने वाले मार्केट में एक गुणात्मक कदम होगा। प्लानसेस एड्यू सोल्यूशन की नींव भारत के टॉप 100 आई.आई.टीयन द्वारा रखी गई है, प्लानसेस एड्यू सोल्यूशन संपूर्ण भारत में जेईई (मेन्स व एडवांस) की तैयारी के लिए एक मात्र सोल्यूशन है जो आईआईटी-जेईई, एआईईईई व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाता है। ये शीर्ष 100 आईआईटी रेंकर्स द्वारा तैयार किए गए हैं जिससे विद्यार्थियों को आईआईटी की तैयारी कैसे करें व उसमें आने वाली प्रॉब्लम को दूर कैसे करें इसकी जानकारी आईआईटीयन्स द्वारा ही दी जाती है।
एम. के. जैन क्लासेस अपनी उच्च स्तरीय फेकल्टी व सटीक शिक्षण प्रणाली के कारण राजस्थान में जाना जाता है। वर्तमान में एम. के. जैन क्लासेज प्रा. लि. राजस्थान में कई सारे विद्यालयों व कॉलेज को इस मिशन के साथ एमपॉवर कर रहा है ताकि ज्ञान का प्रसार हो जिससे विद्यार्थियों को आईआईटी. की तैयारी कैसे करें व उसमें आने वाली प्रॉब्लम को दूर कैसे करें इसकी जानकारी आईआईटीयन्स द्वारा ही दी जाती है।
प्लानसेस के एचीवमेन्टस : ग्लोबल स्टूडेन्ट एन्टर प्रायोनर अवार्ड के लिये प्लानसेस ऐड्यू सोल्यूशन को मुम्बई जोन से चयनित किया गया है। उनको अगस्त 2013 में साउथ एशिया वेस्ट जोन में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।