Udaipur. मोहनलाल सुखाडि़या विश्वनविद्यालय, जी न्यूकज, वरदान फाउंडेशन, नई दिल्लीर तथा नेहरु युवक केन्द्र उदयपुर के तत्वशवावधान में सोमवार को सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय सभागार में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम हुआ। आपका वोट आपकी ताकत विषय पर आधारित इस कार्यक्रम में मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने और राष्ट्रक निर्माण में अपना योगदान करने की बात कही गई।
वरदान फाउंडेशन के ओपी कुमार ने कहा कि मतदान स्वच्छ तरीके से हो, खरीद फरोख्त ना हो इसके लिए मीडिया को भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए तथा युवाओं को जागरुक बनाना चाहिए। जी मीडिया, नई दिल्लीा के वरिष्ठं प्रबन्धक राकेश जोशी ने बताया कि इस अभियान के तहत देश भर में युवा मतदाताओं को जागरुक बनाने के लिए समारोह आयोजित किए जा रहे है। आस्था संस्थाान के अश्विनी पालीवाल ने कहा कि देश के विकास कार्य कभी भी बिना राजनीतिक मंशा के पूरे नहीं होते है। इसके लिए मतदाताओं को जागरुक बनाना होगा। उन्होंभने कहा कि इस बार नोटा का विकल्प भी सबके सामने है यदि आपको कोई प्रत्यागशी पसन्द नहीं है तो आप इस बटन का इस्तेमाल कर सकते है।
लोक प्रशासन विभाग के प्रो सुरेन्द्र कटारिया ने कहा कि मतदान में दान शब्द जुड़ा है और यह करने के लिए भी मांगना पड़ रहा है। यह अधिकार है और इसका सभी को प्रभावी तौर इसतेमाल करना चाहिए। डा सीमा जालान ने कहा कि शिक्षित समाज हमेशा कम वोट करता है जो कि लोकतन्त्रह के लिए अच्छा नहीं है । अब वक्तम आ गया है कि पढे लिखे समाज को भी घरों से बाहर आ कर अपना वोट देना होगा।
मुख्य अतिथि आईएएस अधिकरी तथा दिल्ली ट्रांसपोर्ट के प्रबन्धाक जानिथामा ने कहा कि चुनाव धनबल से लडे़ जाते हैं। प्रत्याशी पानी की तरह धन बहा देता है। उन्होंकने इस पर रोक लगाने की बात कही तथा आशा व्यक्त। की कि चुनाव सुधार हो रहे है और भविष्यउ में इस पर पूरी तरह लगाम लग जाएगी। कार्यक्रम के अध्यलक्ष कुलपति प्रो आई वी त्रिवेदी ने अभियान की सराहना करते हुए आयोजकों को बधाई दी तथा आशा व्यक्त की कि इस बार हर युवा जागरुक हो कर अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा। प्रो संजय लोढ़ा ने लोकतान्त्रिक चुनाव प्रक्रिया की खामियां तथा मताधिकार का शत-प्रतिशत लोग इस्तेेमाल करे इसके लिए सुझाव पेश किए। इस अवसर पर नेहरु युवक केन्द्रश के पवन अमरावत ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन गिरिराजसिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर नादब्रह्म संस्था के कलाकारों ने मतदाताओं को जगाने के लिए एक नुक्कंड़ नाटक का मंचन भी किया।