Udaipur. एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर के चेयरमेन अरविंदसिंह मेवाड़ ने मंगवार को यहां शंभू निवास पैलेस स्थित उनके कार्यालय में एचआरएच इंफोटेक वेबसाइट का लोकार्पण किया।
समूह के आईटी प्रमुख विजय चौधरी ने बताया कि नई इकाई सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में व्यापार संबंधित सॉफ्टवेयर के माध्यम से एक नया मंच प्रदान करेगी। इस इकाई के मुख्य सलाहकार ओरण्डा ग्लोबल, एशिया पैसेफिक सीएक्सओ फॉरम एवं मध्यपूर्व और अफ्रीका सीएक्सओ फॉरम के अध्यक्ष और संस्थापक अजय कुमार धीर है। इस इकाई का प्रमुख ध्येय ‘सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस बाई द हॉस्पिटलिटी इण्डस्ट्री फॉर द हॉस्पिटलिटी इण्डस्ट्री, वी अण्डरस्टेंड यूअर बिजनेस सॉफ्टवेयर रिक्वायरमेंट बैटर’ है।
एचआरएच की आईटी इकाई ने हाल ही में सिंगापुर और बैंकॉक में आयोजित सम्मेलनों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त कर अपनी सूचना प्रौद्योगिकी कार्यप्रणाली का लोहा मनवाया है। एचआरएच की आईटी इकाई ने अपनी योग्यता को प्रदर्शित करने के लिए अब इस नई इकाई पर कार्य करना शुरू कर दिया है। नई सूचना तकनीकी इकाई के सलाहकार अजय कुमार धीर ने कहा कि एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स ने इस नवीन तकनीकी इकाई को जारी कर पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं संग्रहालयों से संबंधित व्यवसायों की कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर सेवाओं की आवश्यकताओं को पूर्ण करने का संकल्प लिया है।
नवीन इकाई की अधिक जानकारी के लिए http://www.hrhinfotech.com, http://www.orandaglobal.com, http://www.apaccxoforum.com पर विजिट किया जा सकता है।