समाज प्रमुखों के बीच हुई कटरिया की बैठक
Udaipur. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उदयपुर शहर के प्रत्याशी गुलाबचन्द कटारिया का राजपूत समाज द्वारा विरोध को भ्रामक बताते हुए राजपूत महासभा के पाँच सौ से अधिक समाज प्रमुखों और पदाधिकारियों ने एक स्वर में कटारिया को समर्थन करने की शपथ ली।
शहर के हरिदास जी की मगरी स्थित थाणा हाउस में बुधवार को आयोजित राजपूत समाज की बैठक में समाज के अध्यक्ष बालूसिंह कानावत ने कहा कि पूरा समाज भाजपा के साथ है। भाजपा ने राजस्थान में सीटों के वितरण में 14 सीट राजपूतों को दी। मुख्यमंत्री राजपूत को प्रपोज किया इसके विपरीत कांग्रेस ने हमारे समाज के विधायकों के टिकट काटे। शिक्षाविद मनोहरसिंह कृष्णावत ने कहा कि हम विकास के साथ हैं और मोहनलाल सुखाड़िया के बाद अगर कोई मेवाड़ का विकास कर सकता है तो वह गुलाबचन्द कटारिया है। कटारिया को समर्थन देकर मेवाड़ का विकास करवाना है।
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि राजपूत समाज मेरा परिवार है और इस समाज को साथ लेकर ही वह विधानसभा में मेवाड़ के लिए आवाज बुलन्द करेंगे। बैठक को पूर्व सभापति रविन्द्रश्रीमाली, प्रभुसिंह चौहान, विजयसिंह कच्छावा, कमलेन्द्रसिंह पंवार, विरेन्द्रसिंह सोलंकी ने भी सम्बोधित किया। संचालन भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी तनवीर सिंह कृष्णावत ने किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में समाज के प्रमुखजनों का गुलाबचन्द कटारिया द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया।