बागियों का साथ देने का आरोप
देहात जिला कांग्रेस सदस्य ने कहा, साजिश
Udaipur. चुनाव प्रचार समाप्ति के दिन मतदान से दो दिन पूर्व दोनों प्रमुख दलों ने पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशियों के विरोध में बागियों का समर्थन करने के आरोप में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का निष्कासन किया है।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने ग्रामीण विधानसभा सीट से बागी के रूप में लड़ रहे देवेन्द्र मीणा सहित उनका साथ देने के आरोप में कौशल नागदा, रोशन नागदा, दयालाल चौधरी, विष्णुं पटेल, मदन पण्डित, निर्मला चौधरी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उधर जिला कांग्रेस सदस्य कौशल नागदा ने कहा कि वे सलूम्बर प्रत्याशी के प्रचार में लगे हैं। उन्हें अगर निष्कासित किया गया है तो इसमें कारस्तानी दिखाई गई है। यह साजिशपूर्वक षडयंत्र रचा गया है।
उधर भाजपा ने वल्लभनगर में अधिकृत प्रत्याशी गणपत मेनारिया के खिलाफ प्रचार-प्रसार कर बागी उम्मीदवार रणधीरसिंह भीण्डर के पक्ष में प्रचार करने, पार्टी से बगावत करने के कारण पूर्व प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल बोड़, पूर्व मण्डल महामंत्री प्रभाशंकर शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा, भीण्डर नगर पालिका उपाध्यक्ष ऐजाज शेख, भीण्डर पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष उदयलाल डांगी, पूर्व मण्डल महामंत्री सज्जनसिंह राणावत, पूर्व उपप्रधान आशाराम भाट, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो रोशन भावसार को पार्टी की सदस्यता से निलम्बित किया।