चुनावी तैयारियां पूर्ण, शहर में रूट मार्च
Udaipur. विधानसभा आम चुनाव 2013 के तहत जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों में एक दिसम्बर को होने वाले मतदान की प्रशासनिक तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान दल रवाना हो चुके है। मतदान दिवस पर 17 लाख 13 हजार 155 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। कल पुलिस ने तथा आज पैरा मिलिट्री फोर्स ने रूट मार्च किया।
जिले में स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिये समस्त प्रशासनिक तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। शनिवार को रेलवे ट्रेनिंग स्कूल एवं फतह स्कूल से चुनाव प्रशिक्षण प्राप्त कर गोगुन्दा, वल्लभनगर, मावली, खेरवाडा़, उदयपुर, उदयपुर ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के लिये मतदान दल गन्तव्य स्थलों को रवाना हो गये। जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष ए.टी. पेंढणेकर ने दोनों रवानगी स्थलों का शनिवार को निरीक्षण किया और विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। फतह स्कूल में चुनाव पर्यवेक्षक एस. पी. दीक्षित ने भी चुनावी गतिविधियों का निरीक्षण किया।
सम्पूर्ण जिले में सुव्यवस्थित चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 11 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए है। इसके अलावा विभिन्न चुनावी गतिविधियों के लिये 10 सहायक व्यय पर्यवेक्षक, 8 स्थिर जांच दल, 8 उड़नदस्ते, 8 वीडियो निगरानी दल गठित किये गये है। जिले में 11 चेक पोस्ट भी स्थपित की गई है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14 वें विधानसभा आमचुनाव के दौरान मतदाताओं के लिए फोटो युक्त मतदाता पर्ची निर्वाचन विभाग द्वारा मुहैया करा दी गई है। यह मतदाता पर्ची मतदान केन्द्र पर मतदाता की पहचान का दस्तावेज भी होगी। यह वोटर स्लिप रिटर्निंग अधिकारी एवं बीएलओ के हस्ताक्षर से जारी की हुई ही मान्य होगी। वोटर स्लिप की अतिरिक्त फोटो प्रति मतदान दिवस को मतदान केन्द्र के बाहर स्थापित मतदाता सहायता केन्द्र पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।
आठ विधानसभा के लिए 60 अभ्यर्थी मैदान में : एक दिसम्बर को जिले की आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए होने वाले मतदान में 60 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला होना है। विधानसभा क्षेत्र गोगुन्दा में 4, झा$डोल में 9, खेरवा$डा में 6, उदयपुर ग्रामीण मेें 5, उदयपुर में 10, मावली में 9, वल्लनभनगर में 8 एवं सलुम्बर विधानसभा क्षेत्र में 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
महत्वपूर्ण है मतदान पर्ची : भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार 14वीं विधानसभा गठन के लिये हो रहे आमचुनाव के दौरान मतदाताओं के लिए फोटो युक्त मतदाता पर्ची निर्वाचन विभाग द्वारा मुहैया कराई गई है। यह मतदाता पर्ची मतदान केन्द्र पर मतदाता की पहचान का दस्तावेज भी होगी। यह वोटर स्लिप रिटर्निंग अधिकारी या बीएलओ के हस्ताक्षर से जारी की हुई मान्य होगी। मतदाताओं को वोटर स्लिप्स का वितरण बूथ लेवल अधिकारियों के मार्फत किया गया है । वोटर स्लिप की अतिरिक्त फोटो प्रति मतदान दिवस को मतदान केन्द्र के बाहर स्थापित मतदाता सहायता केन्द्र पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।
ईवीएम पर नोटा का बटन : निर्वाचन आयोग ने ईलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के पैनल में उम्मीदवारों के नाम की भांति ही ’ इनमें से कोई नहीं’ (छव्ज्।) का चिन्ह शामिल किया है। यह चिन्ह ईवीएम पर प्रयुक्त होने वाले मतपत्रों पर भी मुद्रित होगा और यह बटन ईवीएम में अन्तिम वोंटिंग ऑप्शन होगा। ईवीएम की कार्यप्रणाली की जानकारी देने के लिए मतदान केन्द्रों पर चलाये जा रहे प्रायोगिक प्रदर्शन शिविरों के दौरान भी इस बाबत जानकारी देने के लिए निर्देश प्रशिक्षण कार्मिकों को दिये गये हैं।
ब्रेल लिपि से कर सकेंगे मतदान : मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान दृष्टिहीन मतदाताओं को ब्रेल लिपि से मतदान की सुविधा प्रदान करने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिये है। प्रत्याशियों की अंतिम सूची तैयार होने के बाद डमी बेलेट शीट का मुद्रण किया जायेगा । इस कार्यवाही के संबंध में पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को मास्टर टे्रनर्स द्वारा प्रशिक्षित किया गया है।