कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन
उदयपुर। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से माकपा के प्रत्याशी पर राजनीतिक रंजिश के चलते हमले के आरोप में डबोक थाना पुलिस ने रविवार रात्रि को कांग्रेस के पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, घटना के विरोध में माकपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
थानाधिकारी जितेंद्र आंचलिया ने बताया कि रविवार रात्रि को पुलिस ने हमले के आरोपी मंदेरिया निवासी करणसिंह, अर्जुनसिंह, दरौली निवासी पुष्कर डांगी, सालेरा कलां निवासी रूपलाल डांगी, घोली निवासी शंकर डांगी को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि हमले में घायल माकपा के प्रत्याशी बिछावेरा निवासी भीमसिंह चूण्डावत ने करणसिंह तथा प्रेमसिंह के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। करणसिंह के बयानों के आधार पर अन्य हमलावरों का पता चलते ही पुलिस ने उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि प्रेमसिंह की गिरफ्तारी अभी शेष है।
गौरतलब है कि मतदान की समाप्ति के बाद माकपा प्रत्याशी आंबाबेरी व दरौली के बीच कुंवारी माइंस के निकट से गुजर रहा था, तब करणसिंह व उसके साथियों ने उसकी कार में तोडफ़ोड़ कर डंडा से हमला कर दिया था। पुलिस ने घायल माकपा प्रत्याशी को उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया था।
माकपा ने प्रत्याशी पर हमले के विरोध में सोमवार सुबह 11 बजे उदयपुर से माकपा प्रत्याशी राजेश सिंघवी के नेतृत्व में जिला कलक्ट्रेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। उनकी मांग चुनाव पर्यवेक्षक पीके केसर, जिला मुख्यालय पर तैनात उत्तरदायी अधिकारी व डबोक थानाधिकारी जितेंद्र आंचलिया को हटाने की है। प्रदर्शन के बाद उन्होंने जिला कलकटर को दिए ज्ञापन में बताया कि रविवार सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं से झड़प की शिकायत किए जाने के बाद चुनाव पर्यवेक्षक व पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए, जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हौंसले इतने बुलेंद हो गए कि शाम को उन्हेांने माकपा प्रत्याशी पर हमला कर दिया।