12 लाख 67 हजार 840 ने किया मताधिकार का प्रयोग
उदयपुर। जिले के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए मतदान में जिले के कुल 12 लाख 67 हजार 840 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 6 लाख 47 हजार 705 पुरुष एवं 6 लाख 20 हजार 133 महिला मतदाता शामिल हैं।
उदयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान 68.04 प्रतिशत रहा। क्षेत्र का सबसे अधिक मतदान राबामावि धानमण्डी (दायां भाग) में 80..82 फीसदी हुआ जबकि सबसे कम 44.21 फीसदी मतदान दाउदी बोहरा जमात खाना अंतिम भाग (बोहरवाडी़) में रहा। उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कुल 73.61 फीसदी मतदान हुआ। क्षेत्र का सर्वाधिक रा.प्रा.वि. 92.22 तथा सबसे कम 23.09 प्रतिशत मतदान अभिनव सीनियर सैकेण्डरी स्कूल गायरियावास दायां भाग में हुआ।
28 नेत्रहीनों ने किया मतदान :- जिले में सम्पन्न मतदान में कुल 28 नेत्रहीनों ने मतदान किया जबकि 619 मतदाताओं ने दूसरे की सहायता से मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान में जिले में कुल 110 टेण्डर वोट डाले गए।