उदयपुर। पेनासोनिक ने मंगलवार को उदयपुर के खेरवाडा़ में अपने 100 वें आउटलेट ‘सर्वोदय रिटेल‘ शुरू किया। पेनासोनिक (भारत) के प्रबंध निदेशक मनीष शर्मा की मौजूदगी में उदघाटन हुआ।
पेनासोनिक पी-4 आउटलेटस, संस्थान के सम्पूर्ण उत्पाद एलसीडी-एलईडी प्लाज़मा टीवी, होम ऑडियो प्रोडक्ट, होम अप्लाेयंसेस, एयर कंडीशनर, स्माल होम अप्लाटयंसेस तथा टेलीफोन्स का प्रदर्शन व विक्रय सम्भव होगा। शर्मा ने कहा कि पेनासोनिक के 100 वें पी-4-आउटलेट का उदघाटन करके गौरव का आभास कर रहा हुए। ये एक ऐतिहासिक क्षण है। उपभोक्ताओं को खरीदारी के दौरान सुखद आभास कराना हमारी प्राथमिकता रही है तथा इस पी-4-आउटलेट का उदघाटन इस दिशा में एक कदम है। पेनासोनिक पी-4-आउटलेट की परिकल्पना ये रही है। विश्वस्तरीय पेनासोनिक उत्पाद एक छत के नीचे उपलब्ध कराये जाए। ये हमारे चैनल पार्टर्नर्स व्यापार की उन्नति मे सहायक है। इस आउटलेट के साथ राजस्थान के दूसरे स्थानों मे भी इस प्रकार के आउटलेट प्रारम्भ करने की योजना है। उपभोक्ताओं को उचित क्रय अनुमति हेतु पेनासोनिक ने विभिन्न खुदरा व्यापारियो का चयन किया है। जिन्हें पैनासोनिक के अधिकृत खुदरा व्यापारी के रूप मे प्राधीकृत किया जाऐगाए पैनासोनिक इस तथ्य को भली भांति समझती है। उन्नति का दूसरा पराक्षेप टियर टू एवं थ्री नगरों में संभव है। इसी कारण इस श्रेणी के नगरों में पेनासोनिक एक मजबूत अधार बना रही है। साथ ही उपभोक्ताओं की मांग पूरा करने का भी लक्ष्य है।