उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संस्थान की ओर से बुधवार सुबह सवा पांच बजे सेक्टर 3 स्थित शांतिनाथ मंदिर से आचार्य कल्याणसागर, आचार्य राजतिलक सागर सूरीश्वर तथा धर्मकीर्ति सागर के नेतृत्व में 200 से अधिक श्रावक-श्राविकाएं गुजरात ईडर स्थित श्री पावापुरी जलमंदिर महातीर्थ छ:री पालित पदयात्रा प्रारम्भ होंगे।
पदयात्रा 4 दिसंबर को रवाना होकर 13 दिसंबर को ईडर पावापुरी पहुंच कर सपन्न होगी। पदयात्री प्रतिदिन औसतन 17 किमी. पैदल चलेंगे और जहां विश्राम करेंगे। वहां प्रतिदिन प्रतिक्रमण करेंगे एंव भजन संध्या के आयोजन के साथ ही स्वाम वात्सल्य का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन का विश्राम काया जैन तीर्थ के पश्चात टीडी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, परसाद स्कूल ग्राउण्ड, ऋषभदेव, खेरवाड़ा गोदावरीधाम, थाणा पेट्रोल पमप, विजयनगर पेट्रोल पम्प गोलवाड़ा, धोलवाणी विश्राम करने के बाद तथा अंतिम दसवें दिन ईडर पंहुचेगी। पदयात्रा के संघपति पारसमल, हस्तीमल लोढ़ा भूपालसिंह दलाल होगें।