आईआईटी मुम्बई द्वारा विद्या भवन पॉलीटेक्निक में रोबोटिक्स कार्याशाला प्रारम्भ
उदयपुर। आईआईटी मुम्बई के हेलीओस समूह तथा ए. आर. के. टेक्नो सोल्यूशन के तत्वावधान में विद्या भवन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में रोबोटिक्स कार्यशाला का मंगलवार को शुभारम्भ हुआ। इस कार्यशाला के चयनित संभागी आईआईटी, मुम्बई तथा ए. आर. के. संस्थान द्वारा प्रस्तावित नेशनल रोबोटिक्स चैम्पियनशिप में भी भाग लेंगे।
कार्यशाला संयोजक मोहम्मद सिकन्दर शेख तथा राधाकिशन मेनारिया ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला में तीन चरणों में विविध गतिविधियां होगी। प्रथम चरण में स्थानीय स्तर पर कार्यशाला, द्वितीय चरण में आईआईटी में रोबोटिक्स चैम्पियनशिप का प्रीलिम तथा तीसरे चरण में मुख्य चैम्पियनशिप होगी। उद्घाटन करते हुए प्राचार्य अनिल मेहता ने कहा कि मौजूदा समय ऑटोमाईजेशन का है। संभागियों को रोबोटिक तकनीकी के ज्ञान से विभिन्न तकनीकी, डिजाईन निर्माण एवं संचालन क्रियाओं में उच्च स्तर की कार्यदक्षता व परिशुद्धता सुनिश्चित होगी। विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला में आरदुनो सॉफ्टवेयर तथा एटमेगा नियन्त्रक का प्रशिक्षण देकर लाइन फोलोवर रोबोट, आप्टिकल फोलोवर रोबोट इत्यादि बनाये जाएंगे। कार्यशाला में विशेषज्ञ हिमांशु पण्ड्या प्रशिक्षण दे रहे हैं तथा इसमें पचास विद्यार्थी एवं संकाय सदस्य भाग ले रहे हैं।