गलत हो सकता है एग्जिट पोल!
उदयपुर। चुनाव परिणाम आने में दो दिन शेष रह गए हैं। हालांकि एग्जिट पोल के बाद से भाजपा खेमे के लोगों पर खुशी देखी जा सकती है वहीं कांग्रेस खेमे के लोगों के चेहरों पर हताशा सी है। जिस तरह मेवाड़ में सीटों के बंटवारे में कटारिया की ही चली, सट्टा बाजार में भी कटारिया हावी हैं।
उनकी जीत पर 14 पैसे का भाव दिया जा रहा है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर फिक्स 5 रुपए का भाव है। चुनाव में टिकट वितरण के समय से सट्टा लगना शुरू हुआ जो मतगणना के पहले तक जारी है। हालांकि इसके अधिकृत होने की पुष्टि कोई नहीं करता लेकिन बाजार में सटोरियों के भाव में शहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गुलाबचंद कटारिया की जीत को लेकर खासी गर्मागर्मी है। न सिर्फ कटारिया बल्कि राजस्थान में सरकार पर भी सट्टा लगाया गया है।
हालांकि एग्जिट पोल में भाजपा को विजयी बताया गया है लेकिन फिर भी कांग्रेस को अब भी उम्मीद है कि 2009 के लोकसभा की तरह एग्जिट पोल आगे पीछे होंगे और पूर्ण बहुमत किसी को नहीं मिल पाएगा। ऐसे में जोड़ तोड़ के माहिर ‘जादूगर’ गहलोत अपना जादू दिखा जाएंगे।