उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय ने हेमन्त शर्मा को “राजस्थान में मुख्य खाद्यान्नों की कीमत व्यवहार के सन्दर्भ में बाजार आसूचना“ विषय पर शोधकार्य के लिए पीएचडी प्रदान की।
शर्मा ने यह शोध राजस्थान कृषि महाविद्यालय के कृषि अर्थशास्त्र एवं प्रबन्धन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. एस. एस. बुरडक के निर्देशन में पूर्ण किया। उपरोक्त विषय के शोध से यह निष्कर्ष निकला कि विभिन्न फसल कीमत पूर्वानुमान प्रारुपो मे से अरिमा प्रारुप सबसे योग्य पाया गया। अध्ययन के दौरान ज्ञात हुआ कि दालों के भाव खाद्यान्नों के भावों की तुलना मे चयनित बाजारों मे ज्यादा अस्थिर पाये गये तथा अधिकतम चयनित बाजारों में बाजार प्रतिस्पर्धा मध्यम से उच्च श्रेणी की थी जो कि बाजार आवक को कुछ व्यापारियों मे मध्य की संकेन्द्रित पाई गई।