दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 14 से
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संगठक उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क की ओर से 14-15 दिसम्बर को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें भारत की अनुसूचित जनजातीय क्षेत्रों में पंचायत प्रणालीः प्रावधान, आचरण और विरोधाभास विषय पर मंथन किया जाएगा।
प्राचार्य, प्रो. आर. बी. एस. वर्मा ने बताया कि उद्घाटन शनिवार सुबह 10.30 बजे राजीव गांधी जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति टी. सी डामोर करेंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत करेंगे। मुख्य वक्ता प्रो. नरेश भार्गव तथा विशिष्ट अतिथि प्रो. के. के. जैकब होंगे।
यहां से आएंगे : आयोजन सचिव, डॉ. सुनील चौधरी ने बताया कि सेमिनार में गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, देहली, झारखण्ड, उतराखंड, तमिलनाडु, केरल, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल सहित पूरे भारत से आए हुए विषय विशेषज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता, शोध अनुसंधानकर्ता, समाज कार्य के विद्यार्थी भाग लेंगे। डॉ. लालाराम जाट ने बताया कि भारत की अनुसूचित जनजातीय क्षेत्रों में पंचायत प्रणालीः प्रावधान, आचरण और विरोधाभास विषय पर पांच पुस्तकों का विमोचन अतिथियों द्वारा किया जाएगा।