रन फॉर यूनिटी का संभाग स्तर पर आयोजन
उदयपुर। लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 63 वीं पुण्यतिथि पर 15 दिसम्बर को देश की एकता के संकल्प के लिए लौह संग्रहण सहयोग समिति द्वारा संभाग के सभी जिला केन्द्रों पर ‘‘रन फॉर यूनिटी‘‘ दौड़ का आयोजन किया गया है।
रन फॉर यूनिटी के संभागीय समन्वयक प्रमोद सामर ने बताया कि पटेल ने देश की 565 छोटी-बड़ी देशी रियासतों को एक देश एक संविधान एक झण्डे के नीचे खड़ा किया। ऐसे इतिहास पुरूष की प्रतिष्ठा के अनुरूप उनकी 182 मीटर उंची एक भव्य प्रतिमा गुजरात में सरदार सरोवर बांध पर बनाने के लिए 13 अक्टूबर को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिलान्यास किया था। लौह पुरुष की मूर्ति हेतु देश के प्रत्येक गांव से किसानों के सहयोग से लोहा एवं पवित्र मिट्टी एकत्रित की जाएगी। सामर ने बताया कि उपरोक्त इसी क्रम में यह ऐतिहासिक दौड़ सम्पूर्ण राष्ट्र में प्रातः 8 से 11 बजे तक होगी। इसमें स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राएं, युवा-युवतियों, प्रौढ़, जिले के प्रसिद्ध नागरिक, राजनेता, खिलाड़ी एवं संस्था प्रमुख, समाजों के प्रमुख आदि सर्ववर्ग के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
इस हेतु मैराथन/मार्च जो 2 किलोमीटर की होगी। उसे पोस्टर, बैनर से सजाया जाएगा। ढो़ल-नगाड़े संग पटाखे, देशभक्ति गीत एवं लोकगीतों से वातावरण देशभक्तिमय होगा। कार्यक्रम के प्रारम्भ में 7 बजे से 7.40 तक प्रातः सरदार पटेल की जीवनी एवं 7.40 पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदबोधन के बाद 8 बजे यह दौड़ प्रारम्भ होगी। भाजपा राणा प्रताप मण्डल अध्यक्ष ओम प्रकाश चित्तौडा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं को भाग लेने हेतु दिशा निर्देश दिये। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, मण्डल प्रभारी डॉ. किरण जैन आदि मौजूद थे।