उदयपुर। सहस्र औदिच्य ब्राहमण समाज का तीन दिवसीय खेल महोत्सव सीजन-4 का आयोजन 27 से 29 दिसम्बर तक बी. एन. कॉलेज के खेल मैदान पर होगा। इसका आयोजन सहस्त्र औदिच्य यूथ एसोसियेशन “साया” द्वारा किया जा रहा है।
महोत्सव के संयोजक राहुल व्यास ने बताया कि मुख्य आकर्षण क्रिकेट प्रतियोगिता रहेगी जिससे समाज के सदस्यो से अपनी-अपनी टीम बनाकर प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई जिसमें कुल 13 टीमों ने प्रविष्टियाँ जमा करवाई हैं। महिला वर्ग के लिए आकर्षण सितोलिया प्रतियोगिता रहेगी इसके अलावा 50 मीटर महिला, 50 मीटर बच्चो कि रेस के साथ कपल थ्री लेग रेस, लेमन एण्ड स्पून, व वरिष्ठ सदस्यों के लिए चैयर रेस का भी आयोजन किया जाएगा। विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा, वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को 5001 रु. नकद व उपविजेता टीम को 3501 रु. और सितोलिया प्रतियोगिता जीतने वाली टीम को 1001 रु. व उपविजेता टीम को 701 रु. नकद प्रदान किये जाएंगे।