रूडा क्राफ्ट मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम
उदयपुर। रूडा (रूरल नॉन फार्म डवलपमेंट एजेंसी) व पर्यटन विभाग की ओर से टाऊनहॉल में आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला ‘गांधी शिल्प् बाजार 2013’ में शनिवार व रविवार को दो दिवसीय राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राजस्थानी संस्कृति से ओत-प्रोत इस सांस्कृतिक में समीचा कुभंलगढ़ से आये जीवनदास तेराताल पार्टी की ओर से कलाकारों ने तेराताल, भंवई,चरी एवं घूमर नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना ओ राज गणनायकी पधारो.. से हुईं। तत्पश्चात महिला कलाकरों ने म्हारेा हेलो सुणोजी रामा पीर.. गीत पर तेराताल, जट नच म्हारा कलूड़ा ..पर भंवई नृत्य, चिरमी रा रा डाला चार म्हारी जाऊं चीरमी रा.. गीत पर चरी नृत्य तथा म्हारी घूमर छै नखराली रे.. गीत पर घूमर नृत्य की प्रस्तुतियां दी।
इसी पार्टी की ओर से कलाकारों द्वारा रविवार को बांरा का प्रसिद्ध चकरी नृत्य, कालबेलिया, नींबूड़ा गीत पर नृत्य तथा राजस्थानी भाषा में गीतों की प्रस्तुति देकर माहौल में समां बांध दिया। मंच का संचालन नेमीसिंह तंवर ने किया। इस अवसर पर विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) भारत सरकार, नई दिल्ली के सहायक आयुक्त अशोक मीणा,ओमप्रकाश,मनोहर सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।