उदयपुर। चीन का कहे जाने वाले पेराफिन वेक्स यानि मोम से तैयार होने वाली बटिक प्रिन्ट का नया लुक इन दिनों जनता की आंखों को खूब लुभा रहा है।
रूडा (रूरल नॉन फार्म डवलपमेंट एजेंसी) की ओर से टाऊनहॉल में आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला ‘गांधी शिल्प् बाजार 2013’ में मध्यप्रदेश के उज्जैन से आये हाजी मोहम्मद साबिर ने बताया कि इस वेक्स के जरिये हर उत्पाद में अलग-अलग क्रेक्स बनाये जाते हैं। इसकी सबसे खासियत यह है कि यह कपड़े के एक भाग पर प्रिन्ट होता है लेकिन कपड़े के दोनों भाग में एक सी प्रिन्ट दिखाई देती है। इसमें ठण्डे रंगों का प्रयोग किया जाता है। मेले में ये बटिक प्रिन्ट के बेडशीट, सलवार सूट, कॉटन की साडिय़ां उपलब्ध है,जो 650 रूपयें के सलवार सूट से लेकर 750 रुपए की कॉटन की साड़ी उपलब्ध है। उन्होनें बताया कि बटिक प्रिन्ट को मोम प्रिन्ट भी कहा जाता है।
रूडा के महाप्रबन्धक दिनेश सेठी ने बताया कि रविवार को मेले में जबरदस्त भीड़ रहने के कारण मेले की बिक्री 56 लाख पहुंच गयी। मेले में जनता हर शिल्पकार की की वस्तु को पसन्द कर रही है यहीं कारण है कि जनता शिल्पकारों के चेहरे पर रौनक दिखाई दे रही है।