उदयपुर। सन् 1971 के भारत-पाक युद्ध में हुए शहीद सैनिकों को सोमवार को सुखाडिया रंगमंच पर आयोजित सभा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। केन्द्रीय विद्यालय प्रथम, नगर निगम तथा पूर्व सैनिकों के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा हुई।
महापौर रजनी डांगी ने कहा कि सेना के त्याग, बलिदान और अहर्निश सीमाओं की सुरक्षा के कारण ही हम सब चैन की नींद सो पा रहे हैं। उन्होंने बच्चों को देशभक्ति से प्रेरित होकर सेना में प्रवेश लेकर देश सेवा की अनूठी मिसाल पेश करने की अपील की। सभा में केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों ने जब देशभक्ति परक गीत ’’ऐ मेरे वतन के लोगों…’ की मार्मिक प्रस्तुति दी तो उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। कर्नल महेश गांधी ने सन् 1971 के युद्ध की प्रमुख घटनाओं और सैनिकों के अदम्य साहस का रोमांचक वर्णन किया। इसके पश्चात युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में आर्मी विंग से कर्नल मनोहर सिंह झाला, कर्नल हेमन्त शर्मा, क. अर्गल , कर्नल माण्डोत, विंग कमाण्डर पुखराज सखलेचा, एयरविंग के श्री हरिसिंह रांका, श्री बृजमोहन, श्री शंकर मास्ते, के. एल. राव, पंवार, डी. के. चौबीसा, सावलोट व अवस्थी, केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य जी. एस. मेहता, कविता आचार्य, नगर निगम के विद्युत समिति अध्यक्ष विजय आहुजा तथा बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट उपस्थित थे।