उदयपुर। गुरु नानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 16 दिसम्बर से आयोजित पांच दिवसीय रंगारंग वार्षिकोत्सव के तहत मंगलवार को मांडना, रंगोली, मेंहदी, नेल आर्ट, पुष्प सज्जा व पाक कला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्राचार्य प्रो. एन. एस. राठौड़ ने बताया कि सांस्कृतिक प्रभारी अनुराधा मालवीय के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। मांडना प्रतियोगिता में 27 छात्राओं ने भाग लेकर आकर्षक व पारम्परिक कलाकृतियां उकेरी। मांडना प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः विनिता शर्मा, विनिता सिंह राठौड़ व सोनिका लौहार रही। रंगोली प्रतियोगिता में 50 छात्राओं ने भाग लिया । छात्राओं ने विभिन्न रंगों से कला का प्रदर्शन किया। घोषित परिणामों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः चंद्रकला सुथार कुसुम असावरा एवं चंचल स्वर्णकार व पूजा कुमावत रही ।
पुष्प सज्जा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः चित्राक्षी साहू, हेमंतिका राठौड़ व हिमानी जोशी रही । व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः गरिमा पुरोहित, स्नेहा जैन व महक सनाढ्य, सपना तेजवानी रही। नेल आर्ट में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः चंद्रकला सुथार, सपना तेजवानी व दिव्या शर्मा रही।
सांस्कृतिक प्रभारी अनुराधा मालवीय ने बताया कि बुधवार को एकल व समूह नृत्य का रंगारंग आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं को संपन्न करवाने में समिति सदस्य मीनल कोठारी, विनिता वर्मा आदि ने सहयोग दिया।