उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर 22 दिसंबर को नगर निगम प्रागंण में द्वितीय इज्तेमाई सामूहिक विवाह आयोजित होने जा रहा है। सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है। आज विवाह संबंधी शादी निमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया।
सोसायटी के सदर डॅा. खलील अगवानी ने बताया कि सामूहिक विवाह के लिए राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के लिए बैंक में खाता खुलवानें की कार्यवाही पूरी की जा चुकी है। समन्वयक हाजी मोहम्मद रफीक ने बताया कि शीघ्र ही तीसरे सामूहिक विाह की घोषणा की जाएगी। जिसके लिए अलग से विशेष इन्तजाम किये जाएंगे। दुल्हनों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु विशेष कार्यक्रम बनाए जाएंगे।
समन्वयक फराह शेख ने बताया कि सोसायटी में छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उनकी संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है। इसे समाज में जागरूकता बढ़ रही है। डॅा. खलील अगवानी ने बताया कि सामूहिक विवाह की सफलता के लिए मस्तान बाबा की दरगाह पर चादर पेश की गई। इस अवसर पर वतन की खुशहाली एवं सोसायटी की कामयागी के लिए दुआ मांगी गई। चादर पेश करते समय मौलाना मोहम्मद रिज़वान अशफाकी, हाजी मोहम्म्द रफीक, फराह शेख, सलीम रज़ा, अजीज मोहम्मद, साजिद हुसैन, शमीम बानु, शाहिन शेख, आमना शेख, हुसैन अली, शाहरूख खान, शबनम खिलजी सहित अनेक छात्र-छात्राएं एवं सदस्य उपस्थित थे।