21 को होगा कार्यक्रम, 81 को मिलेगी डिग्रियां
उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय का 21 वां दीक्षान्तग समारोह शनिवार को विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल मार्ग्रेट आल्वा कार्यक्रम में 81 विद्यार्थियों को डिग्रियां तथा 46 को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी।
सुबह साढे दस बजे शुरु होने वाले इस समारोह में दीक्षान्त भाषण दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश सिंह देंगे। दीक्षान्त समारोह में 2012 की विभिन्नो परीक्षाओं में प्रथम स्थान पर रहे 46 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा जबकि विज्ञान के 16 वाणिज्य के 19, सामाजिक विज्ञान के 15, मानविकी के 18, शिक्षा संकाय के 6, प्रबन्ध अध्ययन संकाय के 5 तथा विधि संकाय के 2 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जाएगी।