लायन्स क्लब उदयपुर के चार्टर दिवस पर प्रान्तपाल की अधिकारिक यात्रा
उदयपुर। लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के प्रान्तपाल सुरेश गोयल ने कहा कि लायन्स उदयपुर ने अब तक नेत्रदान के जरिये 700 से अधिक नेत्र प्राप्त कर उन्हें नेत्रहीनों को प्रत्यारोपण करने का जो बीड़ा उठा रखा है उस कार्य में निरन्तरता बनाए रखनी चाहिए ताकि नेत्रहीन नेत्र प्राप्त कर इस रंगीन दुनिया को देख सकें।
वे कल लायन्स क्लब उदयपुर के 48 वं चार्टर दिवस पर प्रान्तपाल की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें क्लब द्वारा संचालित किये जा रहे स्थायी सेवा कार्यों व ट्राफिक नियमों के सन्दर्भ में जनता को जागरूक करने का जो कदम उठा रखा है, उसे बनाये रखना चाहिए।
उप प्रांतपाल प्रथम अनिल नाहर ने क्लब में सम्मिलित हुए 8 नये सदस्यों आशीष हरकावत, प्रफुल्ल खमेसरा, गुणवन्त वागरेचा, किशन मेहता, किरण जैन, बी. एम. मूंदड़ा, अजित जैन व डॅा. डी. त्रिपाठी को लायनवाद की शपथ दिलाकर क्लब सदस्यता प्रदान की। नाहर ने बताया कि सत्र 2013-14 के दौरान अब तक लायन्स डिस्ट्रिक्ट ने सात सौ से अधिक नये सदस्य बना लिये हैं। क्लब की ओर से प्रांतपाल सुरेश गोयल, उप प्रांतपाल प्रथम अनिल नाहर, अध्यक्ष एन. एन. अग्रवाल, सचिव आर. एस. चौहान, कोषाध्यक्ष एस. एल. काबरा, प्रोग्राम चेयरमैन अरविन्द रस्तोगी ने महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में संचालित स्थायी प्रोजेक्ट के लिए मेडीसिन विभाग के लिए प्रेमलता मेहता को डॉ. एस. बी. गुप्ता के सौजन्य से दवाएं, कस्तूरबा राजकीय जनजाति छात्रावास के लिए दो केसरोल वार्डन नलिनी गुप्ता को तथा निर्धन बालिका चंदा को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीन भेंट की।
प्रांतपाल ने अध्यक्ष एन. एन. अग्रवाल, सचिव आर. एस. चौहान, कोषाध्यक्ष एस. एल. काबरा, आर. एल. जोधावत, घनश्याम जोशी, डॉ. विनय जोशी, पूर्व प्रांतपाल सी. के. गोयल, वी. के. लाडिया, आर. एल. कुणावत व डॅा. आलोक व्यास को प्रांत की ओर से पिन प्रदान की। प्रांतपाल गोयल ने क्लब के एक मात्र चार्टर सदस्य के. एल. टाया सहित सभी पूर्व प्रान्तपालों का माल्यार्पण, उपारना, शॉल पगड़ी से सम्मानित किया। संचालन सुषमा जोशी ने किया। धन्यवाद अरविन्द रस्तोगी ने दिया।