उदयपुर। अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज में इंजीनियरिंग में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का महत्व विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के मुख्य वक्ता डीआईटी नोएडा के डीन, रिसर्च एवं डवलपमेन्ट प्रोफेसर मुनेशचन्द्र त्रिवेदी थे।
सर्वप्रथम संस्थान के निदेशक डॉ. अशोक जैन ने प्रोफेसर त्रिवेदी का स्वागत किया एवं सेमिनार में संस्थान की गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला। प्रोफेसर त्रिवेदी ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के विभिन्न आयामों एवं इसकी आज के युग में ईंजीनियरिंग क्षेत्र में महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रोफेसर त्रिवेदी दो इंटरनेश्नल जनरल के एडिटर एण्ड चीफ है तथा आपने अब तक 12 टेक्स्ट बुक एवं 8 रेफरेंस बुक लिखी हैं जो विभिन्न इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में छात्रों के रेफरेंस के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रही है। प्रोफेसर त्रिवेदी की डिजीटल इमेज प्रोससिंग एवं कम्प्युटर ग्राफिक्स क्षेत्र में भी विशेषज्ञता है। कार्यक्रम के अन्त में संगीता शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।