उदयपुर। बार एसोसिएशन उदयपुर की वर्ष 2014 की कार्यकारिणी के लिए चुनाव रविवार को न्याुयालय परिसर में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होंगे। सुविधा की दृष्टि से टेलीफोन एक्सचेंज वाला गेट बंद रहेगा। न्यायालय में प्रवेश एवं निकासी मुख्य द्वार से होगी। उधर अधिवक्ताओं के पास मोबाइल पर 22 दिसंबर को मेडिकल के लिए आवश्यक आई कार्ड बनाने के लिए बार ऑफिस में संपर्क करने की सूचना आई।
चुनाव में 1619 मतदाता अध्यक्ष पद पर भरत कुमार जोशी, रागिनी शर्मा, शांतिलाल पामेचा, उपाध्यक्ष पर आनंद प्रकाश वेदी, अनिल पालीवाल, अशोक सोनी, हेम शंकर यादव, सैय्यद हुसैन, महासचिव पर गगन कुमार सनाढ्य, ज्ञानेन्द्र सिंह गहलोत, सचिव पर दिलीप कुमार सुथार, कुलदीप चौबीसा, विकास साहू, वित सचिव पर देवीलाल जाट, जीवनसिंह, पुस्तकालय सचिव पर हबीबुर्रहमान खान पठान, महेन्द्र सिंह राजपूत, नवीन कुमार रायकवाल के चुनावी भाग्य का निर्धारण करेंगे। दोपहर 3 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी। मतगणना के पश्चात् परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। चुनाव अधिकारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने सभी मतदाताओं से अपील की कि वो अपना बार एसोसिएशन, उदयपुर अथवा बार कौंसिल ऑफ राजस्थान से जारी अथवा अधिकृत परिचय पत्र मतदान के समय लेकर आये ताकि मतदाताओं को असुविधा नहीं हो।
चुनाव अधिकारी सुरेशचन्द्र द्विवेदी ने बताया कि ऐसी कोई सूचना व मोबाइल पर मैसेज कार्यवाहक अध्यक्ष भरत कुमार वैष्णव, कार्यकारिणी या उनके द्वारा नहीं दिया गया है और न ही दिलवाया गया है। इस संदेश से भ्रमित न हों। 22 दिसंबर को मतदान होगा और बार एसोसिएशन कार्यालय पूर्ण रूप से बंद रहेगा।