लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा दूसरा इज्तेमाई सामूहिक निकाह
उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के तत्वावधान में रविवार को टाऊनहॉल में द्वितीय सामूहिक निकाह के तहत 10 जोड़ों का धूमधाम से निकाह हुआ। जिसमें सभी जोड़ो ने कहा कबूल है और काजी द्वारा निकाह की प्रक्रिया सम्पन्न करायी गई। इससे पूर्व प्रात: साढ़े नौ बजे अश्विनी बाजार स्थित सौदागर बाबा की दरगाह से घोड़ों पर दूल्हों की बारात रवाना हुई जो टाऊनहॉल पहुंची।
सामूहिक निकाह में कोटड़ा, भीलवाड़ा, बेगूं, उदयपुर के जोड़े शामिल हुए। सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि विवाह समारोह में अतिथियों के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री गुलाबचंद कटारिया, महापौर रजनी डांगी, शहर कांग्र्रेस जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडिय़ा, पार्षद पारस सिंघवी शामिल हुए। कटारिया ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न सिर्फ इस महंगाई के दौर में राहत मिलती है वरन् आपसी सद्भावना भी बढ़ती है। महिला समन्वयक फराह शेख ने बताया कि अगले वर्ष आयोजित होने वाले तीसरे सामूहिक निकाह आयोजन में दुल्हनों को सिलाई प्रशिक्षण, कुकिंग, बेसिक कम्प्यूटर की तीन माह की ट्रेनिंग दी जाएगी। सिलाई प्रशिक्षण लेने के बाद हाथ की सिलाई मशीन नि:शुल्क दी जाएगी ताकि वे अपना रोजगार कर परिवार के पालन पोषण में मदद कर सकें।
समन्वयक हाजी मोहम्मद रफीक ने बताया कि तीसरा मुस्लिम सुन्नी समाज का सामूहिक निकाह 25 मई, 2014 को होगा। द्वितीय सामूहिक निकाह आयोजन में डॉ. खालिद, हाजी मोहम्मद रफीक, शौकत अली, अकीलुद्दीन सक्का, सलीम अगवानी, हाजी मुश्ताक चंचल, फराह शेख, शमीम बानू, शाहीन शेख, शबनम खिलजी, युसूफ अगवानी, जफर जिलानी, सलीम रजा, साजिद हुसैन, शाहरुख, अजीम मोहम्मद, साजिद अगवानी, अमीना बानू, शहाना आजमी, सोहराब, युनूस खान, मुस्तफा रजा, अशरफ खान, रईस खान, मुस्तफा शेख आदि ने एक टीम के रूप में काम करते हुए इसे सफल बनाया। डॉ. खलील ने बताया कि आयोजन में विक्रम कुमावत, हीरा बर्तन, करणपुरिया टेलर्स, सेवन इवेन्ट्स इंडिया, सेन्चुरी कम्प्यूसॉफ्ट, सगसजी टेंट, फिरोज बैंड, विकी घोड़े वाला, अब्दुल कादिर मंसूरी आदि का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।