उदयपुर। सेंट ग्रेगोरियस स्कूल में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान क्लब की ओर से शनिवार को लगाई गई विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में स्कूल के करीब 180 छात्रों ने विविध प्रकार के 120 मॉडल प्रस्तुत किए जिन्हें देखकर हर कोई वाह कर उठा।
क्लब के अध्यक्ष सत्यभूषण शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी का उदघाटन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के परियोजना अधिकारी मनीष जैन ने किया। प्रदर्शनी का अवलोकन करने करीब दो हजार बच्चे अभिभावकों सहित पहुंचे। इसमें शामिल विज्ञान मॉडल, ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, वाटर लेवल इंडिकेटर, टचिंग नॉट सर्किट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वर्मी फॉर्म कम्पोटस्टव, इलेक्ट्रिक सेल, सोलर ड्रायर, रेस्पिरेटरी सिस्टम, फ्लड अलार्म, थ्रीडी इमेज मेकर, एस्ट्रोनोमिकल टेलीस्कॉप, लेमन बैट्री, अर्थक्वेपक इंडिकेटर, मॉइश्चलर डिटेक्टंर, क्रेक्सकमैन, अलार्म, रे अलार्म, टाइनी वाटर कूलर, बर्गलर अलार्म, रोलर कोस्टी, फॉयर ट्रिक्स, बायो पेस्टीसाइड्स, बैरियर एनर्जी, फायर फाउंटेन, हाइड्रोलिक्स, लिफ्ट आदि को दर्शकों ने काफी सराहा। प्रदर्शनी के निर्णायकों में सीपीएस के शैलेन्द्र झा, गोगुंदा राजकीय विद्यालय के विनोद कुमार शर्मा, सेन्ट्रल एकेडमी के डॉ. सी. पी. शर्मा शामिल थे। शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में सब जूनियर अ व ब एकल व समूह, जूनियर एकल व समूह तथा सीनियर एकल व समूह में हुई।