जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन
उदयपुर। शिल्पग्राम उत्सव में स्टॉल आवंटन के नाम पर दस हजार रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए एक व्यवसायी ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की। व्यवसायी श्रीनगर निवासी है और यहां शिल्पग्राम में स्टॉल लगाने आया था।
माकपा पार्षद राजेश सिंघवी के नेतृत्व में श्रीनगर निवासी मो. इस्माइल ने जिला कलक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि वह सोफी आर्ट्स एम्पोरियम के नाम से गर्म ऊनी कपडे़ बेचने का व्यवसाय करता है। शिल्पग्राम उत्सव-2013 में स्टॉल लगा अपना व्यवसाय करने आया है। 21 दिसंबर को शाम 6 बजे शिल्पग्राम पहुंचा और वहां पृथ्वीराज सिंह से मिलकर उनसे स्टॉल आवंटित करने का आवेदन किया। आरोप है कि सिंह ने दस हजार रुपए उपलब्ध कराने पर ही स्टॉल आवंटित करने को कहा। जब इस्माईल ने राशि देने में असमर्थता जताई तो उन्होंने अभद्र व्यवहार किया। बताते हैं कि पृथ्वीराज सिंह केन्द्रीय ऊन बोर्ड, जोधपुर में पदाधिकारी हैं और उनके पास शिल्पग्राम उत्सव-2013 में 50 के लगभग स्टाल आवंटित करने का अधिकार हैं। ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधि मण्डल में हस्त शिल्प कलाकार सज्जाद हुसैन, मुजफ्फर अहमद, जिशान अहमद सहित नौजवान सभा के शैलेन्द्र मेहता, शमशेर खान आदि शामिल थे।