बाजार होने लगे बंद
उदयपुर। उत्तरी भारत में हो रही बर्फबारी ने लेकसिटी के लोगों को भी ठिठुरा दिया है। अमूमन रात 9 बजे बंद होने वाले बाजार 7.30 बजे तक बंद होने लगे हैं। शीत लहर सा आभास होने लगा है। दिन में भी गलन का अहसास होने लगा है।
आवश्यक होने पर ही लोग देर शाम या अलसुबह बाजार में निकलते हैं अन्यंथा रजाई में सिमटकर रहना पसंद आ रहा है। चाय की थडि़यां आबाद रहने लगी हैं। गर्मागर्म नाश्ता सेंटरों पर भी खासी भीड़ देखी जा सकती है। कई जगह अलाव लगाकर सर्दी से राहत पाने के भी जतन किए जा रहे हैं। समोरबाग स्थित तिब्बातियन मार्केट हो या टाउनहॉल स्थित लुधियाना वुलन मार्केट, हर जगह खरीदारों की संख्यार में खासी वृद्धि हो रही है। गर्म कपड़ों की बिक्री यकायक बढ़ गई है। फतहनगर में भी शीत लहर का प्रभाव खासा देखा जा सकता है। आसपास के इलाकों में लोग अलाव जलाकर ठिठुरन को कम करने का जतन कर रहे हैं। ठंड के मेवों में उड़द के लड्डू, तिल पपड़ी, गजक, चपड़े की मांग बढ़ गई है।
फतहनगर. सर्दी के तेवर हैं कि नरम पडऩे का नाम नहीं ले रहे हैं। तेवर तीखे होने से रात्रि में घरों से बाहर निकलने वालों को सर्दी से बचाव के लिए नाना जतन करने पड़ रहे हैं। सुबह कोहरे से कुछ निजात मिली है लेकिन सर्दी का कहर है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लोग सुबह 9 बजे तक भी रजाइयों में दुबके रहते हैं। कई लोग तो अलाव के सहारे ही दिन काटते दिखाई देते हैं। गांवों में अलाव के इर्द गिर्द शाम को चौपाल लगी रहती है। सर्दी के कारण इन दिनों ऊनी वस्त्रों की दुकानों पर अच्छी ग्राहकी देखी जा सकती है। नगर के केआरजी गार्डन में ऊनी वस्त्रों की दुकानों पर भारी भीड़ लगी रहती है। सर्दी के कारण मनुष्य तो परेशान है ही जीव जन्तु तक ठिठुर रहे हैं।