उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा 25 मई को तीसरे सामूहिक निकाह का आयोजन किया जाएगा। उक्त निकाह में सभी दुल्हनों को एक सुदृढ़ नारी बनाने एवं रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उन्हें सिलाई, कुकींग, बेसिक कम्प्यूटर की तीन माह का निशुल्क प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
सोसायटी के सदर डॅा. खलील अगवानी ने पिछले दो सामूहिक निकाह की अपार सफलता के पीछे सभी धर्म के लोगों का परोक्ष एंव अपरोक्ष रूप से सहयोग रहने एवं ग्रामीण एवं पंचायती रजा विकास मंत्री गुलाबचन्द कटारिया की मौजूदगी के प्रति आभा ज्ञापित करते हुए बताया कि समाज की निर्धन बालिकाओं के निकाह में हर संभव मदद करने हेतु अनेक लोग बढ़चढ़ कर आगे आ रहे है। उन्होंने उन सभी लोगों के प्रति आभार जताया कि उनके सहयोग से गरीब परिवार की कन्याओं के घर बस पायें है।
सोसायटी के संरक्षक गुलाम अब्बास हामी ने द्वितीय सामूहिक निकाह में समाज के सहयोग से चार गरीब बालिकाओं की शादी करवायी गई। इसमें अन्जुमन फलाहुल मन्सूर सोसायटी, अन्जुमन तालीमुल इस्लाम एवं मन्सूरी समाज का भी सहयोग रहा। महिला समन्वयक फराह शेख ने बताया कि तीसरे सामूहिक निकाह में भाग लेने वाली बालिकाओं को रोजगार संबंधी प्रशिक्षण लेने के बाद नि:शुल्क सिलार्ई मशीन दी जाएगी। इस कार्यक्रम में अल्हाज रफीक का भी विशेष सहयोग रहा।